CBSE 12th class term 1 result: स्कूलों को भेजा गया रिजल्ट, छात्रों के ऐसे मिलेगा स्कोरकार्ड

Published : Mar 20, 2022, 09:16 AM IST
CBSE 12th class term 1 result: स्कूलों को भेजा गया रिजल्ट, छात्रों के ऐसे मिलेगा स्कोरकार्ड

सार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के टर्म-1 परीक्षा (12th class term 1 results) का रिजल्ट घोषित कर दिया। सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के द्वारा छात्रों के थ्योरी मार्क्स स्कूलों को भेजे गए हैं।

करियर डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के टर्म-1 परीक्षा (12th class term 1 results) का रिजल्ट घोषित कर दिया। शनिवार रात को रिजल्ट ऑफलाइन मोड में जारी किया।  बोर्ड के द्वारा रिजल्ट स्कूलों को भेजा गया है। कक्षा 12 के छात्रों को अपनी मार्कशीट के लिए अपने स्कूल में संपर्क करना पड़ेगा। छात्रों के स्कोरकार्ड अभी तक ऑनलाइन अपलोड नहीं किए गए हैं। इसलिए छात्रों को अपना स्कोर पता करने के लिए अपने-अपने स्कूलों से संपर्क करना पडे़गा। सीबीएसई बोर्ड के द्वारा छात्रों के थ्योरी मार्क्स स्कूलों को भेजे गए हैं। मार्क्स देखने के लिए स्कूल के शिक्षकों को अपनी लॉगिन आईडी के जरिए मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- CBSE 12th Term- 1 Result: स्टूडेंट्स इन बेवसाइट्स पर देख पाएंगे रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड

ऑनलाइन कब मिलेगा रिजल्ट
जिन छात्रों ने इस साल 12वीं क्लास के टर्म-1 की परीक्षा दी थी वो स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in में जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर (DigiLocker) ऐप के सहारे भी अपना रिजल्ट चेक कर कर पाएंगे। हालांकि ये सुविधा छात्रों को तभी मिलेगी जब बोर्ड के द्वारा रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। 

टर्म-2 एग्जाम का शेड्यूल जारी
बता दें कि रिजल्ट जारी करने से पहले ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने टर्म-2 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दिया था। 10वीं क्लास की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक होंगी। जबकि, 12वीं क्लास की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक होंगी। दोनों क्लास की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- UPSC Interview: इन 6 बातों का रखें ध्यान, इंटरव्यू पैनल के साथ कभी नहीं करें बहस

छात्र कैसे देख पाएंगे अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करना होगा।
यहां होम पेज पर 12th class term 1 results का लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें। (लिंक एक्टिव होने के बाद ही ये लिंक दिखाई देगा)
यहां मांगी गई जानकारी भरें जिसके बाद आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा।

PREV

Recommended Stories

रांची के टॉप स्कूल: पढ़ाई, रिजल्ट और सुविधाओं में सबसे आगे ये 10 स्कूल
UPSC NDA 2026 में कैसे करें अप्लाई, क्या 12th बोर्ड छात्र योग्य हैं?