Job Alert: IOCL में निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने के लिए क्या है योग्यता

ये भर्ती जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (प्रोडक्शन) के लिए निकाली गई है और केवल 4 पदों के लिए भर्ती (recruitment 2022) की जाएगी। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन और फिजिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2022 12:34 PM IST

करियर डेस्क. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी (vacancy) निकाली गई है। इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 मार्च 2022 है। जो कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा। बता दें कि ये भर्ती जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV प्रोडक्शन के लिए निकाली गई है और केवल 4 पदों के लिए भर्ती (recruitment 2022) की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें- UPSC Interview: इन 6 बातों का रखें ध्यान, इंटरव्यू पैनल के साथ कभी नहीं करें बहस


कौन कर सकता है अप्लाई
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से  केमिकल, रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों के लिए वो कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने मैथ,फिजिक्स, केमेस्ट्री या औद्योगिक रसायन विज्ञान से बीएससी की डिग्री हासिल की हो। एजुकेशन के अलावा कैंडिडेट्स के पास कम से कम एक साल का वर्किंग एक्सपीरिएंश भी होना चाहिए।  

कैसे होगा सिलेक्शन
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन और फिजिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट् की आयु 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्वेशन कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- CBSE 12th Term- 1 Result: स्टूडेंट्स इन बेवसाइट्स पर देख पाएंगे रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी
अप्लाई करने कि लिए कैंडिडेट्स के पास बर्थ सर्टिफिकेट जरूरी है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को पासपोर्ट साइज फोटो भी चाहिए। 
10वीं और 12वीं क्लास की मार्कशीट जरूरी है।
जिस डिप्लोमा के आधार पर आप अप्लाई कर रहे हैं उस डिप्लोमा के हर समेस्टर की मार्कशीट जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- CBSE 12th Term 1 Results: जानें क्यों हो रही है 12वीं के रिजल्ट में देरी, 25 मार्च के बाद हो सकती है घोषणा

Share this article
click me!