3 दिन बाद शुरू हैं CBSE 10th, 12th के कंपार्टमेंट एग्जाम, पढ़ लें सारी डिटेल्स

Published : Sep 19, 2020, 01:50 PM IST
3 दिन बाद शुरू हैं CBSE 10th, 12th के कंपार्टमेंट एग्जाम, पढ़ लें सारी डिटेल्स

सार

बोर्ड की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि परीक्षार्थी COVID-19 महामारी के मद्देनजर हैंड सैनिटाइजर लेकर आएंगे और फेस मास्क पहनेंगे।  सभी उम्मीदवार अपने सैनिटाइज़र को पारदर्शी बोतलों में लाएंगे। 

करियर डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (Central Board of Secondary Education, CBSE) द्वारा दसवीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22  सितंबर 2020 से शुरू हैं। स्टूडेंट्स के पास तैयारी के लिए तीन दिन (19, 20, 21) बाकी हैं। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा के लिये कंपार्टमेंट परीक्षा 22-29 सितंबर के बीच होंगी।

CBSE Compartment Exam 2020: बोर्ड से दिए जा चुके हैं ये निर्देश

बोर्ड की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि परीक्षार्थी COVID-19 महामारी के मद्देनजर हैंड सैनिटाइजर लेकर आएंगे और फेस मास्क पहनेंगे।  सभी उम्मीदवार अपने सैनिटाइज़र को पारदर्शी बोतलों में लाएंगे। अपनी खुद की पानी की बोतलें लाएँगे। उन्हें अपने मुँह और नाक को मास्क या कपड़े से ढंकना होगा।

देखें पूरी डेटशीट- 

CBSE Compartment Exam 2020: एग्जाम रद्द करने की मांग भी की जा चुकी है। बता दें कि एग्जाम की तारीखें जारी होने के बाद छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) से इसमें हस्तक्षेप करने को कहा है। करीब 809 छात्रों ने लेटर लिखकर सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने को कहा है।

कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह इसमें हस्तक्षेप करके सीबीएसई को आदेश दे कि जब तक परिस्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक परीक्षा न ली जाए, लेकिन परीक्षा टलने या रोकने से जुड़ा कोई फैसला नहीं लिया गया।

CBSE Compartment Exam 2020: सुरक्षा के मद्देनजर बोर्ड की तैयारी

बोर्ड का इरादा इस बार 1278 परीक्षा केंद्र रखने का है, जबकि पिछले साल 575 सेंटर्स थे। इन परीक्षाओं में कक्षा 10 के करीब डेढ़ लाख छात्र और कक्षा 12 के 87,000 छात्र शामिल होंगे। सीबीएसई इस साल महामारी के कारण केवल 12 छात्रों को एक ही कक्षा में बैठने की व्यवस्था करेगा।

CBSE Compartment Exam 2020: इस साल ऐसा रहा था 10वीं का रिजल्ट

इस साल 10वीं परीक्षा के लिये कुल 18,89,878 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए थे, जिसमें से 78,8,195 लड़कियां, 11,01,664 लड़के और 19 ट्रांसजेंडर शामिल थे।
10वीं का पास प्रत‍िशत इस साल 91.46 फीसदी रहा

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद