CBSE Exam 2020 : जारी हुई नोटिस, सिर्फ 29 विषयों की होगी परीक्षा

सीबीएसई ने कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड एग्जाम में देरी को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में सिर्फ 29 विषयों की ही परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 6:08 AM IST

करियर डेस्क। सीबीएसई ने कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड एग्जाम में देरी को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में सिर्फ 29 विषयों की ही परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। इससे पहले मानव संसाधन मंत्रालय ने भी कहा था कि सिर्फ 29 विषयों की ही परीक्षा ली जाएगी। जिन विषयों के अंक की हायर एजुकेशन के लिए दूसरे इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए जरूरत नहीं होती, उनकी परीक्षा नहीं ली जाएगी। बिजनेस स्टडीज, भूगोल, सोशल साइंसेस और अंग्रेजी की परीक्षा होगी। इसके लिए डेटशीट जल्दी जारी किए जाने की उम्मीद है।

10वीं कक्षा का इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी से संबंधित पेपर की परीक्षा नहीं हुई थी। इसे कैंसल किया जा सकता है। लेकिन 12वीं के बिजनेस स्टडीज, भूगोल, हिंदी (इलेक्टिव और कोर), होम साइंस, सोशल साइंस, कम्प्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी और इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस के पेपर का एग्जाम होगा।

Latest Videos

पूर्वी दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शन के समय अव्यवस्था फैलने के दौरान जिन विषयों के एग्जाम कैंसल किए गए थे, वे दोबारा होंगे। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 19 से लेकर 31 मार्च के बीच होना था, लेकिन कोरोना का संकट पैदा हो जाने के कारण इसे टालना पड़ा था। इस नोटिस में सीबीएसई ने कहा है कि पहली से लेकर आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स की परीक्षा नहीं ली जाएगी और उन्हें ऐसे ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। वहीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को इंटरनल असेसेमेंट के बाद प्रमोट किया जाएगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां