
करियर डेस्क. CBSE बोर्ड के टर्म-2 एग्जाम आज से (मंगलवार, 26 अप्रैल ) से शुरू हो गए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम इस बार दो टर्म में आयोजित किए गए हैं। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा। छात्र अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपलोड कर सकते हैं। छात्र अपना एडमिट कार्ड सम्बंधित स्कूल से भी ले सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
किस विषय का है पेपर
10वीं क्लास के दूसरे टर्म की परीक्षा 24 मई तक होंगी৷ 12वीं की परीक्षा 15 जून 2022 तक चलेंगी। कक्षा 10वीं के टर्म 2 की परीक्षा के पहले दिन पेंटिंग और कुछ भाषाओं का पेपर होंगे। 12वीं क्लास के छात्रों का पहले दिन एंटरप्रेन्योरशिप एंड ब्यूटी एंड वेलनेस का पेपर होगा।
कोविड के नियमों का करें पालन
छात्रों को कोरोना का ध्यान रखते हुए एग्जाम सेंटचर पहुंचना है। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। ऐसे में कैंडिडेट्स इन बातों का ध्यान रखें की एग्जाम सेंटर में मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करें। चात्र सोशल डिस्टेंसिंग का भी लागन करें।
सेहत का रखें ध्यान
गर्मी का असर देशभर में बढ़ने लगा है जिस कारण से छात्रों को गर्मी में एग्जाम देने से पहले अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें की उनकी तबियत नहीं खराब होने पाए। वो अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें।
इसे भी पढ़ें- ISRO Recruitment 2022: 55 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 8 मई लास्ट डेट, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
जल्द जारी होगा MP Board के 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, 2021 में 100 फीसदी पास हुए थे स्टूडेंट्स
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi