
करियर डेस्क. सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) द्वारा टर्म-2 (cbse term 2 exam) के एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ ही देश में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। कोरोना (Covid- 19 ) के बढ़ते मामलों के बीच परीक्षाएं हो रही हैं। अगर टर्म-2 एग्जाम के दौरान कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव हो जाता है तो उसे मार्क्स किस आधार पर मिलेगें? छात्रों के लिए यह एक बड़ा सवाल है। कोविड के कारण बोर्ड एग्जाम के दूसरे टर्म में शामिल नहीं होने वाले कैंडिडेट्स को पास माना जाएगा या फेल इन सारे सवालों के जवाब सीबीएसई बोर्ड के द्वारा दिए गए हैं।
कैसे मिलेंगे मार्क्स
सीबीएसई ने नोटिस जारी कर कहा है कि अगर कोई छात्र सीबीएसई टर्म-1 की परीक्षा देता है और टर्म-2 की परीक्षा के दौराना कोरोना संक्रमित हो गया तो उसका रिजल्ट प्रभावित नहीं होगा। टर्म-1 के रिजल्ट के आधार पर उस छात्र के टर्म-2 का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि कोविड पोॉजिटिव होने वाले छात्र को टर्म-2 का रिजल्ट टर्म-1 के आधार पर मिलेगा।
क्या कंपार्टमेंट एग्जाम होंगे
कंपार्टमेंट परीक्षा उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी। 10वीं क्लास का कोई छात्र अगर दो सब्जेक्ट में फेल होता है तो उसे कंपार्टमेंट एग्जाम देना होगा। वहीं, 12वीं क्लास में किसी एक सब्जेक्ट में फेल होने वाला कैंडिटेट्स कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल हो सकता है। बता दें कि सीबीएसई 10वीं-12वीं की टर्म-2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से आयोजित की जा रही हैं। कंपार्टमेंट एग्जाम की डेट को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है।
कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन
बता दें कि सीबीएई बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में कैंडिडेट्स को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। एग्जाम सेंटर में कैंडिडेट्स को मास्क लगाकर रखना होगा इसके साथ ही छात्र को सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करना होगा।
इसे भी पढ़ें- BPSSC ने घोषित किया Bihar Police SI मेंस एग्जाम का रिजल्ट, कैंडिडेट्स ऐसे देखें अपना मार्क्स
इसे भी पढ़ें- CUET 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ाई गई डेट, कैंडिडेट्स ऐसे करें अपना आवेदन
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi