CGPSC: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में निकली बंपर भर्तियां, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2021 को 25 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2021 1:20 PM IST

करियर डेस्क. मेडिकल फील्ड में नौकरी (Medical Jobs) की तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जो कैंडिडेट्स इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए गोल्डल चांस है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) चिकित्सा शिक्षा के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में डेमोंस्ट्रेटर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।  जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 16 दिसंबर से सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी, 2022 है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल साइट्स पर जाकर नोटिफिकेशन देखना चाहिए। 

वैकेंसी डिटेल 

आयु सीमा
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2021 को 25 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। कैंडिडेट्स ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन चयन आयोग द्वारा तय किए गए शैक्षिक योग्यता और इंटरव्यू और रिटेन एग्जाम के आधार पर होगा। 

महत्वपूर्ण तिथियां

कौन कर सकता है अप्लाई
डिमॉन्स्ट्रेटर- एमबीबीएस/एमएसएससी नॉनमेडिकल; छत्तीसगढ़ राज्य नर्सिंग परिषद। असिस्टेंट प्रोफेसर - कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में योग्यता के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य नर्सिंग काउंसिल के साथ 3 साल का अनुभव और रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। डेमोंस्ट्रेटर (फिजियोथेरेपी) - कैंडिडेट्स के पास फिजियोथेरेपी में डिग्री होनी चाहिए और छत्तीसगढ़ राज्य परिषद का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- IIT placements: 60 छात्रों को 1 करोड़ रुपए का पैकेज, IIT रुड़की के स्टूडेंट्स को 2.15 करोड़ रुपये का ऑफर

फॉरेन में पढ़ाई से लेकर migration तक के लिए जरूरी है IELTS एक्जाम, जानें इसके बारे में जानें सब कुछ

 

Share this article
click me!