Agniveers Recruitment 2022: तमिलनाडु में 20 सितंबर से सेना भर्ती रैली, इन 11 जिलों के युवा हो सकते हैं शामिल

Published : Jul 06, 2022, 10:20 AM IST
Agniveers Recruitment 2022: तमिलनाडु में 20 सितंबर से सेना भर्ती रैली, इन 11 जिलों के युवा हो सकते हैं शामिल

सार

सेना में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम के तहत भर्तियां शुरू होने जा रही है। अलग-अलग पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 3 अगस्त, 2022 तक चलेगी। योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले पंजीकरण करा सकते हैं। 

करियर डेस्क : अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तरह सेना भर्ती रैली तमिलनाडु (Tamil Nadu) के 11 जिलों के लिए होगी। यह रैली तिरुपुर में आयोजित होगी। 20 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी। मंगलवार यानी 5 जुलाई, 2022 को सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुरुष उम्मीदवारों के लिए अविनाशी के टीईए पब्लिक मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल में अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveers Recruitment 2022) आयोजित की जाएगी।

इन पदों पर भर्ती
सेना की ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक अग्निपथ स्कीम के तहत जो रैली होने जा रही है, वह अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (10 वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8 वीं पास), और अग्निवीर क्लर्क या स्टोर कीपर तकनीकी श्रेणियों के लिए होगी। योग्य कैंडिडेट्स इसका रजिस्ट्रेशन करवा, इसमें शामिल हो सकते हैं।

कब से कर सकेंगे आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही करा सकेंगे। 5 जुलाई 2022 से रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो गई है। यह 3 अगस्त, 2022 तक चलेगी। पंजीकरण प्रक्रिया के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 14 अगस्त के बाद ऑनलाइन इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इस रैली का आयोजन सेना भर्ती कार्यालय, कोयंबटूर की तरफ से होगा।

इन 11 जिलों के युवा हो सकते हैं शामिल

  1. कोयंबटूर
  2. नीलगिरी
  3. तिरुपुर
  4. इरोड
  5. सेलम
  6. धर्मपुरी
  7. कृष्णागिरी
  8. नमक्कल
  9. डिंडीगुल
  10. मदुरै
  11. थेनी 

क्या है अग्निपथ स्कीम
14 जून को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सेना में युवाओं की भर्ती के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' (Agnipath recruitment scheme) की घोषणा की थी। इस योजना के तहत युवाओं को सेना में 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी छोड़ते समय सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा। ये युवा 17.5 से 21 साल की के बीच होंगे। 4 साल के दौरान ही इन्हें 6 महीने की बेसिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी। 

अग्निपथ स्कीम की बड़ी बातें

  • शॉर्ट टर्म यानी 4 साल के लिए सेना में भर्ती किए जाएंगे युवक। 
  • सेना में 4 साल तक सेवाएं देने वाले युवकों को अच्छे वेतन के साथ ही सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा। 
  • इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल के युवा भर्ती हो सकेंगे। 
  • अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले युवकों को 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। 
  • अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने के लिए युवकों को 10-12वीं क्लास पास करनी होगी। 
  • इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवकों को अग्निवीर कहा जाएगा। अगर कोई अग्निवीर सेवा के दौरान बलिदान होता है तो उसके परिजनों को सेवा निधि के साथ ही 1 करोड़ रुपए और बाकी नौकरी का वेतन भी मिलेगा। 
  • वहीं अगर सेवा के दौरान कोई अग्निवीर डिसेबल (दिव्यांग) हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही उसे बाकी नौकरी का वेतन भी मिलेगा। 
  • अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। चौथी साल तक यह पैकेज 6.92 लाख हो जाएगा। इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे। 
  • चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी। इस सेवा निधि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 
  • आर्मी में पहले और दूसरे साल 40 हजार, तीसरे साल 45 हजार और चौथे साल 50 हजार भर्तियां होंगी। वहीं नेवी में पहले-दूसरे साल 3 हजार और तीसरे चौथे साल भी इतनी ही भर्तियां होंगी। एयरफोर्स में पहले साल 3500, दूसरे साल 4400 और तीसरे साल 5300 युवकों की भर्ती होगी।  

इसे भी पढ़ें
IAF Recruitment 2022: जानिए कैसा होगा अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा का पैटर्न, यहां डाउनलोड करें मॉडल पेपर

एयरफोर्स में अग्निवीरों का आवेदन शुरू : 24 जुलाई से एग्जाम, 1 दिसंबर को परिणाम, जानें भर्ती का पूरा शेड्यूल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम