Agniveers Recruitment 2022: तमिलनाडु में 20 सितंबर से सेना भर्ती रैली, इन 11 जिलों के युवा हो सकते हैं शामिल

सेना में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम के तहत भर्तियां शुरू होने जा रही है। अलग-अलग पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 3 अगस्त, 2022 तक चलेगी। योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले पंजीकरण करा सकते हैं। 

करियर डेस्क : अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तरह सेना भर्ती रैली तमिलनाडु (Tamil Nadu) के 11 जिलों के लिए होगी। यह रैली तिरुपुर में आयोजित होगी। 20 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी। मंगलवार यानी 5 जुलाई, 2022 को सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुरुष उम्मीदवारों के लिए अविनाशी के टीईए पब्लिक मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल में अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveers Recruitment 2022) आयोजित की जाएगी।

इन पदों पर भर्ती
सेना की ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक अग्निपथ स्कीम के तहत जो रैली होने जा रही है, वह अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (10 वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8 वीं पास), और अग्निवीर क्लर्क या स्टोर कीपर तकनीकी श्रेणियों के लिए होगी। योग्य कैंडिडेट्स इसका रजिस्ट्रेशन करवा, इसमें शामिल हो सकते हैं।

Latest Videos

कब से कर सकेंगे आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही करा सकेंगे। 5 जुलाई 2022 से रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो गई है। यह 3 अगस्त, 2022 तक चलेगी। पंजीकरण प्रक्रिया के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 14 अगस्त के बाद ऑनलाइन इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इस रैली का आयोजन सेना भर्ती कार्यालय, कोयंबटूर की तरफ से होगा।

इन 11 जिलों के युवा हो सकते हैं शामिल

  1. कोयंबटूर
  2. नीलगिरी
  3. तिरुपुर
  4. इरोड
  5. सेलम
  6. धर्मपुरी
  7. कृष्णागिरी
  8. नमक्कल
  9. डिंडीगुल
  10. मदुरै
  11. थेनी 

क्या है अग्निपथ स्कीम
14 जून को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सेना में युवाओं की भर्ती के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' (Agnipath recruitment scheme) की घोषणा की थी। इस योजना के तहत युवाओं को सेना में 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी छोड़ते समय सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा। ये युवा 17.5 से 21 साल की के बीच होंगे। 4 साल के दौरान ही इन्हें 6 महीने की बेसिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी। 

अग्निपथ स्कीम की बड़ी बातें

इसे भी पढ़ें
IAF Recruitment 2022: जानिए कैसा होगा अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा का पैटर्न, यहां डाउनलोड करें मॉडल पेपर

एयरफोर्स में अग्निवीरों का आवेदन शुरू : 24 जुलाई से एग्जाम, 1 दिसंबर को परिणाम, जानें भर्ती का पूरा शेड्यूल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News