छत्तीसगढ़ बोर्ड 12 मई को जारी कर सकता 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

छ्त्तीसगढ़ बोर्ड (cgbse Board) के द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास (cgbse class 12th results 2022) के रिजल्ट की घोषणा जल्द कर सकता है। हालांकि अभी तक बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी करने के लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।  

करियर डेस्क. छ्त्तीसगढ़ बोर्ड (cgbse Board) के द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास (cgbse class 12th results 2022) के रिजल्ट जारी करने की घोषणा जल्द हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  रिजल्ट घोषित करने की डेट की घोषणा जल्द की जा सकती है। हालांकि अभी तक बोर्ड के द्वारा रिजल्ट घोषित करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि  10वीं और  12वीं क्लास का रिजल्ट 12 मई को घोषित किया जा सकता है। बोर्ड द्वारा रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। इस साल 12वीं क्लास का एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वो cgbse.nic.in विजिट करते रहें। 

कैसे देखें रिजल्ट
बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूजेंट्स को रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हो जाएगी। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट कैसे देख पाएंगे इसके लिए हम आसान स्टेप्स बता रहें हैं।

Latest Videos

  1. 10वीं और 12वीं क्लास का एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स सबसे पहले cgbse.nic.in पर जाएं।
  2. छात्रों को होमपेज पर  10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का लिंक मिलेगा उसमें क्लिक करें।
  3. अब यहां पर छात्रों को मांगी गई डिटेल्स सब्मिट करनी होगी।
  4. डिटेल्स डालते ही कैंडिडेट्स रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. अब भविष्य के लिए कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें। 

कब हुए थे बोर्ड एग्जाम
छत्तीसगढ़ में बोर्ड एग्जाम का आयोजन मार्च महीने में किया गया था। बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास की परीक्षाएं 3 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गईं थीं जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा राज्य में 2 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित हुई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य में 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम में करीब 6 लाख छात्र शामिल हुए थे। अब इन छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। 

कॉपी चेकिंग का काम पूरा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं और 12वीं क्लास की कॉपियों की चेकिंग का काम हो गया है और बोर्ड द्वारा फाइनल रिजल्ट भी तैयार कर लिया गया है। इसलिए कहा जा रहा है कि 12 मई को रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। 

टॉपर्स को मिलेगा खास ईनाम
छत्तीसगढ़ बोर्ड में इस बार टॉप करने वाले छात्रों को खास ईनाम दिया जाएगा। राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर घोषणा कि थी मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों को फ्री हवाई यात्रा कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें- कब जारी होगा छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, छात्र ऐसे देख पाएंगे अपने मार्क्स 

इस दिन जारी हो सकता है छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, टॉपर स्टूडेंट्स को मिलेगा खास गिफ्ट
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts