6 सितंबर को होने वाली CISF कांस्टेबल/ ट्रेड्समैन परीक्षा स्थगित, जानें नई परीक्षा तिथि

सीआईएसएफ कॉन्सटेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2019 लिखित परीक्षा 6 सितंबर 2020 को आयोजित की जाने वाली थी।

करियर डेस्क. CISF Constable/ Tradesmen Exam Date Postponed 2020: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल {सीआईएसएफ} ने कॉन्सटेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2019 की री शेड्यूल्ड लिखित परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है।  

सीआईएसएफ कॉन्सटेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2019 लिखित परीक्षा 6 सितंबर 2020 को आयोजित की जाने वाली थी। इससे संबंधित नोटिस सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है। सभी कैंडिडेट्स इसे वहां चेक कर सकते हैं।

Latest Videos

सीआईएसएफ कॉन्सटेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2019 लिखित परीक्षा

इसके पहले यह परीक्षा 7 जून को आयोजित की जाने वाली थी परन्तु सीआईएसएफ ने एक नोटिस जारीकर  बताया कि कॉन्सटेबल/ट्रेड्समैन लिखित परीक्षा 2019 की तिथि में संशोधन प्रशासनिक कारणों के चलते किया गया है।

पिछले साल सिंतबर में हुए थे आवेदन

आपको याद दिला दें कि सीआईएसएफ ने विभिन्न ट्रेड्स में कॉन्सटेबल/ट्रेड्समैन के कुल 914 पदों पर भर्ती के लिए सितंबर 2019 में एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर 2019 से शुरू हुई थी। 

इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2019 थी। इसके लिए पहले चरण पीईटी /पीएसटी /DV/ट्रैड टेस्ट के लिए 3 जनवरी 2020 तय की गई थी, और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), डॉक्यूमेंटेशन और ट्रेड टेस्ट का आयोजन तय तिथि पर किया गया।

अभी नई परीक्षा तिथि फिक्स नहीं

इसके बाद दूसरे चरण में ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा होनी है। जिसे 8 जून को होना था। परन्तु प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर 6 सितंबर 2020 को आयोजित करने का फैसला लिया गया। लेकिन अब इसे फिर एक बार स्थगित कर दिया गया। नई परीक्षा की तिथि घोषित होने पर शीघ्र ही आपको सूचित किया जाएगा।

इस भर्ती प्रक्रिया में कुक, कॉब्लर, बार्बर, वाशरमैन, कारपेंटर, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लम्बर, माली और इलेक्टिशियन के पद शामिल हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव