SC ने कहा- एक जैसी नीति बनाने का नहीं दे सकते निर्देश, 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी करें सभी राज्य बोर्ड

कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर राज्यों ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। रिजल्ट किस आधार पर तैयार होगा इसे लेकर अभी तक मार्किंग क्राइटेरिया नहीं बन पाया है। 

करियर डेस्क. राज्यों द्वारा 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम रद्द किए जाने की मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि देश के सभी राज्य बोर्ड के लिए एक समान मार्किंग के लिए नीति नहीं बनाई जा सकती है। जस्टिस एएम खानविलकर और दिनेश माहेश्वरी की बेंच ने कहा हर बोर्ड ऑटोनॉमस और अलग है, इसलिए कोर्ट उन्हें एक जैसी योजना बनाने के लिए निर्देश नहीं दे सकता है।

 

Latest Videos

 

हर बोर्ड अपनी योजना बनाए
कोर्ट वे कहा कि सभी राज्यों के लिए एक जैसे निर्देश नहीं दिए जा सकते हैं लेकिन सभी बोर्ड अपनी योजना बनाएं क्योंकि उन्हें इसके बारे में ज्यादा पता है। कोर्ट ने कहा कि बोर्ड के पास सही सलाह देने वाले एक्सपर्ट भी हैं।  

31 जुलाई तक जारी करें रिजल्ट
कोर्ट ने सभी राज्य बोर्ड को कहा कि 10 दिनों के अंदर असेसमेंट के लिए योजना बनाते हुए 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी करें।  इसके साथ ही कोर्ट ने आंध्र प्रदेश सरकार के 12वीं की परीक्षा कराने (जुलाई में संभावित) के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार के पास इसकी स्पष्ट योजना होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- ICSE & ISC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छा मौका, इस कंपनी ने लांच किया क्वेश्चन बैंक

आंध्र में नहीं रद्द हुई है परीक्षा
सीबीएसई, सीआईएससीई, यूपी बोर्ड, एमपी बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, पंजाब बोर्ड, हरियाणा बोर्ड समेत देश के कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षा रद्द कर है लेकिन आंध्र प्रदेश ने अभी तक 12वीं की परीक्षाएं रद्द नहीं की हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport