केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की द्वारा आयोजित होने वाली केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Exam 2021) के प्री एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
करियर डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की द्वारा आयोजित होने वाली केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Exam 2021) के प्री एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच किया जाएगा। परीक्षा को लेकर एक नया नोटिस भी जारी किया गया है। इस नोटिस के अनुसार, कैंडिडेट्स अपनी फोटो और सिग्नेचर में सुधार करना चाहते हैं तो वो 13 दिसम्बर 2021 तक इसमें सुधार कर सकते हैं।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई द्वारा जारी सीटीईटी इनफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, सीटीईटी ए़डमिट कार्ड की हार्ड कॉपी परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना जरूरी है। पहले सीटीईटी फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट 11 दिसंबर 2021 थी। जिसे बढ़ाते हुए बोर्ड ने कैंडिडेट्स को एक और मौका दिया है।
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कई कैंडिडेट्स के फोटो और हस्ताक्षर रिजेक्ट किए गए थे, क्योंकि उन्होंने उचित फॉर्मेट में उसे अपलोड नहीं किया था। ऐसे कैंडिडेट्स 13 दिसंबर तक अपना फॉर्म सुधार सकते हैं।
दो स्टेप्स में जारी होगें एडमिट कार्ड
बता दें कि इश एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड दो स्टेप्स में जारी किए जाएंगे। पहले चरण में प्री-एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं जिसमें कैंडिडेट्स को परीक्षा की सिटी, डेट आदि की सूचना होगी। वहीं दूसरे चरण में मेन एडमिट कार्ड परीक्षा की डेट से दो दिन पूर्व जारी किया जाएगा। मेन एडमिट कार्ड में परीक्षा का शहर और शिफ्ट की जानकारी होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
कैंडिडेट्स यहां कर सकते हैं संपर्क
सीटीईटी 2021 के संबंध में किसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट्स सीबीएसई सीटेट हेल्पलाइन नंबर 011-22240107 या 011-22240112 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ctet.cbse@nic.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- CBSE CTET Admit Card 2021: जारी हुए सीटेट के प्री एडमिट कार्ड, एग्जाम के दौरान इस बात का ध्यान रखें कैंडिडेट्स