CUET की परीक्षा देने वाले हर स्टूडेंट्स को जान लेनी चाहिए ये जानकारी, बड़े काम आएगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 अगस्त, 2022 को परीक्षा की समाप्ति के बाद 7 सितंबर, 2022 तक रिजल्ट जारी हो सकता है। हालांकि एनटीए की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिजल्ट के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 20 2022, 07:00 AM IST

करियर डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) अब अपने आखिरी दौर में है। 30 अगस्त, 2022 परीक्षा का आखिरी दिन होगा। परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिन बाद ही परिणामों की घोषणा की जाएगी। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है। परीक्षा के समापन और रिजल्ट आने से पहले आइए आपको बताते हैं इस साल चर्चाओं में रहने वाली इस परीक्षा के बारें हर जानकारी...

क्या है सीयूईटी एग्जाम
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट एक ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली प्रवेश परीक्षा है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी इसका आयोजन करती है। इस परीक्षा के जरिए देशभर की केंद्रीय यूनिवर्सिटीज, स्टेट और डीम्ड यूनिवर्सिटीज में यूजी, पीजी, डिप्लोमा और अन्य कोर्स में एडमिशन दिया जाता है। 

परीक्षा के बारें में जानें
CUET- संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (Common University Entrance Test)
NTA- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, यही एजेंसी सीयूईटी का परीक्षा करवाती है
एग्जाम मोड-  सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in
कितने विश्वविद्यालय में मिलेगा एडमिशन- 90
कितने फेज में आयोजित हुई परीक्षा- 6
कितने केंद्रों पर हुई परीक्षा- 489
कितने शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए-  268 शहर, 259 शहर भारत में और भारत के बाहर 9 शहर 
कितने अभ्यर्थी शामिल- करीब 14 लाख 90 हजार
कितने भाषा में परीक्षा- 13 भाषा

CUET 2022 का पूरा शेड्यूल
ऑनलाइन आवेदन- 6 अप्रैल से 31 मई, 2022
पहले फेज की परीक्षा- 15, 16, 18, 20 जुलाई, 2022
दूसरे फेज की परीक्षा- 4 से 6 अगस्त, 2022
तीसरे फेज की परीक्षा- 7, 8, 10 अगस्त, 2022
चोथे फेज की परीक्षा- 17 से 20 अगस्त, 2022
पांचवें फेज की परीक्षा- 21 अगस्त से 23 अगस्त, 2022
छठें फेज की परीक्षा- 24 अगस्त से 30 अगस्त, 2022

किस फेज में कितने उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
पहला चरण- करीब 2.49 लाख
दूसरा चरण- करीब 1.91 लाख
तीसरा चरण- करीब 1.91 लाख
चौथा चरण-  करीब 3.72 लाख
पांचवा चरण- करीब 2.01 लाख
छठां चरण-   करीब 2.86 लाख

इसे भी पढ़ें
CUET एग्जाम से पहले न हो कन्फ्यूज, यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़े आपके हर सवाल का आसान जबाव

CUET UG 2022 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करते वक्त इस गलती से बचें, नहीं तो टूट सकता सपना


 

Share this article
click me!