
करियर डेस्क : केरल (Kerala) में भारी बारिश के चलते आज से शुरू हुईं कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्थगित कर दिया है। एनटीए की आधिकारिक नोटिस के मुताबकि 4, 5 और 6 अगस्त को होने वाली सीयूईटी यूजी सेकेंड फेज की परीक्षाओं को केरल के शहरों में एग्जाम देने जा रहे कैंडिडेट्स के लिए पोस्टपोन कर दी गई है। एनटीए की तरफ से इसको लेकर एक विस्तृत नोटिस भी जारी हुई है। जिसमें कहा गया है कि जल्द ही एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in समय-समय पर विजिट करते रहें।
NTA की नोटिस में क्या
एनटीए की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि, पिछले कुछ दिनों में केरल के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में सीयूईटी की परीक्षा में शामिल होने जा रहे बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचना कठिन होगा। एग्जाम सेंटर पर बिजली की समस्या भी आ सकती है।
CUET फेज-2 आज से शुरू
बता दें कि आज से सीयूईटी फेज-2 की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। दो शिप्ट में होने वाले एग्जाम की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक, वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हो रही है। इस सेशन में करीब 6 लाख 8 हजार उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
13 भाषा में एग्जाम, निगेटिव मार्किंग भी
सीयूईटी की परीक्षाएं 13 भाषाओं में आयोजित की जा रही है। इसमें हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, तमिल और तेलुगु भाषा शामिल है। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी। हर गलत जवाब के लिए उम्मीदवार के 0.25 अंक काटे जाएंगे। ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
BPSC 66th Result 2022: ये हैं टॉप-10 में जगह बनाने वाले उम्मीदवार, सुधीर कुमार 1st,अमर्त्य कुमार 2nd को रैंक
NEET Result 2022: जल्द आने वाला है नीट आंसर-की, यहां देखें डेट, टाइम, कट-ऑफ और काउंसलिंग से जुड़ी डिटेल्स
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi