यूजीसी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, डीयू के बाद, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा 3.94 लाख छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय का नंबर आता है, जहां 2.31 लाख आवेदन आए हैं।
करियर डेस्क : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट (CUET UG Result 2022) के बाद से ही एडमिशन की तैयारी शुरू हो गई है। स्टूडेंट्स टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन लेने का प्लान बना रहे हैं। अलग-अलग यूनिवर्सिटी के आधार पर आवेदन कर रहे हैं। अधिकत विश्वविद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। सीयूईटी के स्कोर के आधार पर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाएगा। कई छात्र इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि किस कॉलेज में दाखिला लें। कौन सा कॉलेज उनके फ्यूचर के लिए बेस्ट साबित होगा। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज की लिस्ट, जहां आप सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन लेकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं..
NIRF रैंकिंग में देश की टॉप यूनिवर्सिटी
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), नई दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया, (Jamia Millia Islamia ) नई दिल्ली
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी, उत्तर-प्रदेश
हैदराबाद विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU)
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)
NIRF रैंकिंग में देश के टॉप कॉलेज
मिरांडा हाउस, नई दिल्ली
हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
लोयोला कॉलेज, चेन्नई
लेडी श्रीराम कॉलेज, नई दिल्ली
PSGR कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वूमेन, कोयंबटूर
आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली
सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
रामकृष्ण मिशन, हावड़ा, कोलकाता
किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली
सीयूईटी के तहत एडमिशन
कुल यूनिवर्सिटी- 90
सेंट्रल यूनिवर्सिटी- 44
स्टेट यूनिवर्सिटी- 12
डीम्ड यूनिवर्सिटी- 13
प्राइवेट यूनिवर्सिटी- 21
करीब 20 हजार छात्रों का 100 परसेंटाइल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जारी सीयूईटी यूजी रिजल्ट में 19,865 स्टूडेंट्स ने 30 विषयों में 100 पर्सेंटाइल अंक मिले हैं। इससे एडमिशन के लिए कॉम्पटिशन बढ़ गया है। पास होने वाले छात्रों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ ही 90 विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। सीयूईटी स्कोर के मुताबिक उन्हें यूनिवर्सिटी में सीट अलॉट की जाएगी। बता दें कि सभी 90 विश्वविद्यालयों में सबसे ज्यादा आवेदन दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए आए हैं, जो 6 लाख से ज्यादा हैं।
इसे भी पढ़ें
यहां देखिए CUET में शामिल 90 विश्वविद्यालयों की लिस्ट, UG के लिए इन्हीं में करना होगा आवेदन
CUET में आए हैं इतने मार्क्स तो दिल्ली यूनिवर्सिटी में आसानी से मिल जाएगा एडमिशन, जानें डिटेल्स