JEE मेंस में आवेदन के लिए समय सीमा बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

Published : May 19, 2020, 04:28 PM IST
JEE मेंस में आवेदन के लिए समय सीमा बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

सार

नेशनल टेस्टिग एजेंसी की ओर से JEE मेंस के लिए आवेदन करने की तिथि 24 मई तक बढ़ा दी गई है। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी है

करियर डेस्क. नेशनल टेस्टिग एजेंसी की ओर से JEE मेंस के लिए आवेदन करने की तिथि 24 मई तक बढ़ा दी गई है। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी है। इस नए आदेश के साथ ही छात्र 19 से 24 मई की अवधि के बीच में अपने आवेदन जमा भी कर सकते हैं और इसे कंप्लीट भी कर सकते हैं। इससे पहले इसके फॉर्म में करेक्शन के लिए 14 अप्रैल की आखिरी डेट दी गई थी। लेकिन लॉकडाउन और कोरोना कोरोना सकंट की वजह से इसे तीन मई तक बढ़ा दिया गया था।

JEE मेंस परीक्षा के लिए आवेदन की डेट बढ़ा दी गई है । मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब इस परीक्षा के लिए 24 मई तक आवेदन किया जा सकता है। हांलाकि अभी तक JEE मेंस की परीक्षा की तिथि को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। यह भी संभव है कि एनटीए की ओर से जुलाई के अंत में ये परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

पिछले साल मई में आ गया था CBSE का रिजल्ट 
पिछले साल मई के दूसरे हफ्ते तक सीबीएसई, पीएसईबी और आइसीएसई की ओर से परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया था, लेकिन इस बार परीक्षाओं के बाद परिणाम देरी से आने के कारण अब यह भी तय है कि आने वाला एकेडमिक सेशन भी देरी से शुरू होगा।
 

PREV

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम