SSC Head Constable Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्टेबल बनने का मौका, 12वीं पास फटाफट करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए दिल्ली पुलिस में नौकरी का मौका है। हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 29 जुलाई है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

करियर डेस्क : 12वीं पास छात्रों को लिए दिल्ली पुलिस में नौकरी पाने का शानदार मौका है। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल पद (SSC Head Constable Recruitment 2022) पर आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 29 जुलाई है। कैंडिडेट्स 30 जुलाई तक फीस जमा कर सकते हैं। उन्हें एप्लीकेशन करेक्शन का मौका भी दिया जाएगा। 

कुल वैकेंसी
इस भर्ती की नोटिफिकेश के मुताबिक कुल 857 महिला और पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। हेड कॉन्स्टेबल, सहायक वायरलेस ऑपरेटर (AWO) या टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (TPO) के पदों पर भर्ती की जाएगी। 573 पद पुरुष और 284 पद महिला उम्मीदवारों के लिए है।

Latest Videos

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पूर्व सैनिकों को फीस में छूट दी जाएगी। भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट हो सकेगा। SBI की ब्रांच से चालान के जरिए भी  फीस का भुगतान हो सकेगा।

योग्यता और आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस- मैथ्स सब्जेक्ट से 12वीं पास होने चाहिए। या फिर उनके पास मैकेनिक-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम के ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) हो। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच ही होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

कब होगी परीक्षा, क्या होगी सैलरी
दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबस (AWO/TOP) भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, जो भी उम्मीदवार इन पदों पर चयनित होंगे, उन्हें पे लेवल-4 के तहत हर महीने 25,500 रुपए से 81,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी। हेड कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा अक्टूबर, 2022 में होगी।

इसे भी पढ़ें
Agniveer Recruitment rally 2022: उत्तराखंड में शुरू होने वाली है अग्निवीर भर्ती रैली, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

SSC CGL Tier 3 Result 2020: यहां देखें एसएससी सीजीएल टियर- 3 का रिजल्ट, इस दिन से शुरू होगा स्किल टेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat