SSC Delhi Police SI, CAPF Final Answer Key 2020 : फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Published : Feb 04, 2022, 12:49 PM IST
SSC Delhi Police SI, CAPF Final Answer Key 2020 : फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

सार

SSC  ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा (पेपर- II), 2020 में सब-इंस्पेक्टर की फाइनल आंसर की जारी कर दी है।  इसे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

करियर डेस्क : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission (SSC)) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा (पेपर- II), 2020 में सब-इंस्पेक्टर की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। इसे एसएससी की आधिकारिक साइट https://ssc।nic।in  पर जाकर डाउनलोड (downlode) कर सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड
⦁    सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट - https://ssc।nic।in पर जाएं। 
⦁    इसके बाद एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई, सीएपीएफ आसर की 2020 वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
⦁    मांगी गई डिटेल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें 
⦁    SSC दिल्ली पुलिस SI, CAPF की आंसर की आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी।
⦁    इसे डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।  

6 जनवरी को जारी हुआ था रिजल्ट
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा, 2020 (पेपर- II) में उप-निरीक्षकों का अंतिम रिजल्ट 6 जनवरी, 2022 को घोषित किया गया था। दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा 2020 में सब-इंस्पेक्टर का मेन्स इग्जाम 8 नवंबर, 2021 को हुआ था, इस परीक्षा में 5000 से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। 

मेडिकल जांच के लिए इतने उम्मीदवार को बुलाया गया 
प्रोविजनल आंसर की 18 नंबर को जारी की गई थी। वहीं मेंस का रिजल्ट इस साल 6 जनवरी को घोषित किया गया था। इसके अतिरिक्त एसएससी ने परीक्षा में सफल और असफल हुए उम्मीदवारों के अंक 14 जनवरी को जारी की थी।  आयोग ने मेडिकल जांच के लिए 4,750 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें 433 महिलाओं और 4,321 पुरुषों हैं।  

इसे भी पढ़ें- GATE Exam 2022: इंजीनियरिंग के लिए देने जा रहे है गेट एक्जाम, तो जानें इसके dos और don'ts
 NEET PG Counselling 2021: राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होगा शुरू, जानें जरूरी डीटेल्स

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए