Sarkari Naukri 2022: दिल्ली में सरकारी नौकरी का मौका, 40 हजार पदों पर होगी भर्ती

सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक जिन विभागों में पद खाली पड़े हैं, वे तय समय के अंदर भर्ती प्रक्रिया को पूरी कर लें। ये भर्तियां UPSC और DSSSB के तहत की जाएंगी। अलग-अलग कैटेगरी में पदों की संख्या अलग-अलग हैं।

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहे हैं तो दिल्ली में सुनहरा मौका आने वाला है। दिल्ली में जल्द ही विभागों में 40 हजार खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। सरकार इसकी तैयारी कर रही है। वर्तमान में भर्ती न होने के चलते कुल 17,256 पद खाली हैं। वहीं, प्रमोशन न होने के चलते 23,378 पद खाली हैं। सरकार की तरफ से निर्देश दिया गया है कि इसी साल दिसबंर तक इन पदों पर भर्ती कर ली जाए।

UPSC और DSSSB के तहत भर्ती
मुख्य सचिव नरेश कुमार ने निर्देश जारी किया है कि जिन पदों पर प्रमोशन होने हैं, उन्हें 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए। वहीं, 6 महीने के अंदर खाली पड़े पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। मुख्य सचिव के निर्देश के बाद सेवा सेवा विभाग की तरफ से उन सभी विभागों को आदेश जारी कर दिया गया है, जहां पद खाली हैं। इस आदेश में कहा गया है कि विभागों में खाली पदों को भरने के लिए UPSC और DSSSB को जल्द से जल्द मांग भेज दे।

Latest Videos

किस कैटेगरी में कितने पद खाली
सेवा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया  है कि नई भर्तियां नहीं होने के चलते 17 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। कैटेगरी वाइज अगर खाली पदों की बात करें तो A कैटेगरी के 1518 पद, B कैटेगरी के 8902 पद और C कैटेगरी के 6836 पद खाली हैं।  UPSC और DSSSB को 10,980 पदों पर भर्ती की मांग भेज दी गई है। वहीं, अभी तक 6, 276 पदों पर भर्ती का कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।

प्रमोशन के तहत किस कैटेगरी में कितने पद खाली
वहीं, अगर प्रमोशन वाले खाली पड़े पदों की बात करें तो A कैटेगरी के 821, B कैटेगरी के 16,903 और C कैटेगरी के 5664 पद रिक्त हैं। सरकार की तरफ से 19,132 पदों पर प्रमोशन को लेकर अभी तक किसी भी तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है।

इसे भी पढ़ें
लड़कियों के लिए BSF में नौकरी : 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई, 46 हजार होगी सैलरी

UPPCL में सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस: 1000 से ज्यादा वैकेंसी, 86,000 तक मिलेगी सैलरी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025