सार

सरकारी नौकरी की तलाश कर रही लड़कियों के लिए सीमा सुरक्षा बल में बेहतरी मौका आया है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होकर वे देश की सेवा के साथ-साथ जॉब भी पा सकती हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स लास्ट डेट से पहले आवेदन कर लें।

करियर डेस्क : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) का शानदार मौका आया है। 10वीं-12वीं पास लड़के-लड़कियां इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 1312 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 20 अगस्त, 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन मोड में ही जमा किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 19 सितंबर, 2022 रहेगी।

कौन कर सकता है आवेदन
यह भर्ती हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर की जाएगी। जिसमें रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के पोस्ट हैं। RO के लिए आवेदन करने वाले युवक-युवतियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं, रेडियो मैकेनिक (RM) के लिए 10वीं-12वीं या फिर आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले लड़के-लड़कियों की उम्र 18 साल से कम और 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

सेलेक्शन प्रॉसेस
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सेलेक्शन के चार स्टेज से गुजरना होगा। पहला लिखित परीक्षा होगी। यह तीन घंटे का होगा। इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्य, इंग्लिश और जनरल नॉलेज से सवाल आएंगे। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें चयनित उम्मीदवार मेडिकल के लिए जाएंगे और मेडिकल क्वॉलीफाई करने के बाद उनका डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन होगा फिर फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

कितनी होगी सैलरी
सीमा सुरक्षा बल में 1312 पदों पर जिन उम्मीदवारों का फाइनल रुप से चयन होगा उन्हें हर महीने सातवें वेतनमान के तहत सैलरी दी जाएगी। यानी उनका प्रतिमाह वेतन 25, 500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए तक होगा। जिसका आधार लेवल-4 होगा। इसके मुताबिक उनकी इनहैंड सैलरी 45,800 रुपए होगी।

इसे भी पढ़ें
बिहार में सरकारी नौकरी का मौका : CSBC ने कॉन्स्टेबल पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल बनने का मौका : 26,000 पदों पर होगी भर्ती, जानें कब से शुरू होगा आवेदन