दिल्ली यूनिवर्सिटी में इन पांच कारणों से रद्द हो सकता है एडमिशन, कहीं आप भी तो ये गलती नहीं कर रहें

डीयू ने पिछले साल की तरह इस साल भी कोर्स वाइज कट-ऑफ पब्लिकली जारी नहीं किया है। पर्सनल एडमिशन डैशबोर्ड में कोर्स-कॉलेज कंबिनेशन अलॉट की गई है। कैंडिडेट्स की रैंक सीयूईटी 2022 के स्कोर कार्ड के मुताबिक दी गई है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2022 6:35 AM IST

करियर डेस्क : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में पहले राउंड की एडमिशन के लिए करीब 80 हजार कैंडिडेट्स को उनकी सीटें अलॉट कर दी गई हैं। बुधवार शाम 5 बजे पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी की गई। इसके साथ ही विश्वविद्यालय की तरफ से ये भी नोटिस जारी किया गया, जिसकी वजह से किसी स्टूडेंट्स का एडमिशन (DU Admission 2022) और रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा सकता है। सीट आवंटन की विंडो दो दिन तक ओपन की गई है। छात्रों को इन्हीं दो दिन में अपना आवंटन स्वीकार करना होगा। शुक्रवार शाम 4.59 बजे तक यह विंडो खुली रहेगी। 

पहले राउंड में 80 हजार सीटें अलॉट
पहले राउंड में डीयू ने करीब 80,000 सीटों के लिए अलॉटमेंट जारी की है। जबकि डीयू में यूजी की 70,000 सीटें ही हैं। इसके पीछे का कारण है कि यूनिवर्सिटी में पहले राउंड में अनारक्षित, ओबीसी और EWS कैटेगरी के लिए हर कॉलेज के प्रत्येक कोर्स में 20 प्रतिशत अतिरिक्त और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD कैटेगरी के लिए 30 प्रतिशत अतिरिक्त आवंटन करने का फैसला लिया है।

सीट अलॉटमेंट के बाद क्या करना होगा
जब उम्मीदवार अपना आवंटन स्वीकार कर लेंगे तो संबंधित कॉलेज योग्यता और डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के आधार पर एडमिशन को स्वीकार या अस्वीकार भी कर सकता है। शनिवार शाम 5 बजे तक इस प्रक्रिया का पूरा करना पड़ेगा। अगर उम्मीदवार किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं तो वे क्वेरी टैब पर  इसके उठा सकेंगे। यह ऑप्शन उनके पर्सनल डैशबोर्ड में उपलब्ध है। एडमिशन स्वीकार होने के बाद उम्मीदवार को शुल्क का भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन पेमेंट की जाएगी। फीस जमा करने की आखिरी तारीख सोमवार 24 अक्टूबर शाम 4.59 बजे तक है। इसके बाद पहले राउंड का एडमिशन बंद हो जाएगा।

इन पांच आधार पर रद्द हो सकता है एडमिशन
बता दें कि सीट अलॉटमेंट के साथ ही विश्वविद्यालय के अधिकारियों की तरफ से सभी संबंधित कॉलेजों को आदेश दिया गया है कि सिर्फ पांच कारणों से ही किसी उम्मीदवार का एडमिशन कैंसिल किया जा सकता है। इसके अलावा उनका प्रवेश रद्द नहीं किया जाएगा।

  1. किसी कोर्स के लिए अगर कैंडिडेट स्पेसिफिक योग्यता नहीं रखता है।
  2. 12वीं पास करने की न्यूनतम योग्यता
  3. सबजेक्ट मैपिंग क्राइटेरिया के आधार पर
  4. अमान्य श्रेणी के डॉक्यूमेंट्स या सर्टिफिकेट होने पर
  5. कॉलेजों की तरफ से दिए गए प्रश्नों को पूरा न करने पर

इसे भी पढ़ें
DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन से पहले देखें टॉप कॉलेजों की लिस्ट

CUET UG Admission 2022: देश की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की लिस्ट, यहां एडमिशन फ्यूचर के लिए बेस्ट


 

Share this article
click me!