UP PCS Toppers: ये हैं यूपी पीसीएस 2021 के टॉपर्स, टॉप-10 में दो लड़कियां

Published : Oct 20, 2022, 09:39 AM IST
UP PCS Toppers: ये हैं यूपी पीसीएस 2021 के टॉपर्स, टॉप-10 में दो लड़कियां

सार

उत्तर प्रदेश पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट में टॉप-10 में दो लड़कियों ने जगह बनाई है। अतुल कुमार सिंह को पहली रैंक और सौम्या मिश्रा को दूसरी रैंक हासिल हुई है। आइए जानते हैं किन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा टॉप की है..

करियर डेस्क : यूपी पीसीएस 2021 का एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बुधवार का दिन काफी खास रहा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 19 अक्टूबर को यूपी पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट (UP PCS Result 2021) घोषित किया गया। इस परीक्षा में प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ के मान्धाता के राजगढ़ के अतुल कुमार सिंह ने पहली पोजिशन हासिल की। वहीं, उन्नाव की सौम्या मिश्रा को दूसरा स्थान मिला, जबकि अमनदीप तीसरे स्थान पर रहे। आइए जानते हैं टॉप-10 में आने वाले कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट...

627 पास, ये पद खाली
इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अगर अब तक अपना रिजल्ट नहीं चेक कर सके हैं तो वे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)  की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर स्टेट-अपर सबोर्डिनेट सर्विस परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग की तरफ से जारी  रिजल्ट में कुल 29 प्रकार के 678 पदों में फाइनल रुप से 627 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी की 2 और प्रधानाचार्य की 49 सीट खाली रह गए हैं। 

टॉप-10 में दो लड़कियां
यूपी पीसीएस 2021 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट में टॉप-10 में दो लड़कियां शामिल हैं। बता दें कि इस परीक्षा में करीब 7 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया। प्रारंभिक परीक्षा में साढ़े तीन लाख के करीब उम्मीदवार एग्जाम देने पहुंचे। प्रीलिम्स में 5957 उम्मीदवार पास हुए और फिर मेंस में 1285 उम्मीदवार सफल हुए। इंटरव्टू में 25 कैंडिडेट्स अनुपस्थित रहेय़

UP PCS 2021 Toppers

  1. अतुल कुमार सिंह- यूआर/जनरल
  2. सौम्या मिश्रा- यूआर/जनरल
  3. अमनदीप- यूआर/जनरल
  4. निशांत उपाध्याय- यूआर/जनरल
  5. चंद्रकांत बगोरिया- यूआर/जनरल
  6. प्रवीण कुमार द्विवेदी- यूआर/जनरल
  7. शशि शेखर- यूआर/जनरल
  8. विवेक कुमार सिंह- यूआर/ओबीसी
  9. अमित सिंह- यूआर/जनरल
  10. मल्लिका नैन- यूआर/जनरल

इसे भी पढ़ें
UPSC इंटरव्यू के बाद कौन IAS बनेगा, कौन IPS और कौन IFS, ये कैसे तय होता है?

SBI में ऑफिसर बनने का मौका : 1400 से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू, ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई

 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और