DU Faculty Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें 635 पदों पर आवेदन

DU Faculty Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने विभिन्न विभागों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2022 3:33 AM IST

करियर डेस्क : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने फैकल्टी पदों पर आवेदन करने के लिए बंपर भर्तियां निकाली है। योग्य उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट du.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी, 2022 तक है। यह भर्ती अभियान यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर (Professor, Associate Professor) के 635 पदों के लिए होगा। आइए आपको बताते हैं, आवेदन की प्रक्रिया और बाकि जानकारी...

जॉब डीटेल्स
प्रोफेसर: 186 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 449 पद

योग्यता
- एक अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड, पीएच.डी. concerned/allied/relevant में डिग्री

- कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (या पॉइंट-स्केल में समकक्ष ग्रेड, जहां भी ग्रेडिंग सिस्टम का पालन किया जाता है)।

- किसी क्षेत्र में टीचिंग या रिसर्च का कम से कम आठ साल का अनुभव

आवेदन शुल्क
UR/EWS/OBC वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। बता दें कि एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। भुगतान केवल क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए मिले आवेदनों के जरिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक और अन्य संबंधित साख के आधार पर जांच की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके आधार पर उम्मीदवार को चयन किया जाएगा।

जरूरी दस्तावेज
इंटरव्यू के लिए बुलाए गए स्क्रीन किए गए उम्मीदवारों को वैध फोटो पहचान पत्र (आधार / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट) के साथ सभी प्रशंसापत्र / प्रमाण पत्र मूल रूप में रिपोर्ट करना है। योग्यता, अनुभव और श्रेणी के संबंध में प्रमाणपत्रों / प्रशंसापत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी का एक सेट, जैसा कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में दर्शाया गया है। 

ये भी पढ़ें- covid 19: कोरोनाकाल में एक बार फिर बंद हुए स्कूल, तो इस तरह घर पर ही करवाएं बच्चों की एग्जाम प्रिपरेशन

सिर्फ खाना बनाना ही नहीं होटल मैनेजमेंट करने से मिलते है कई ऑप्शन, जानें इस फील्ड में करियर बनाने का स्कोप
 

Share this article
click me!