हिंदी विश्वस्तर पर अपनी अगल पहचान बना रही है। इंटरनेट क्रांति के बाद इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है। यह विश्व की सबसे महत्वपूर्ण भाषा में से एक है। हिंदी भारत की राज्य भाषा है। इस भाषा में करियर के ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं।
करियर डेस्क : विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली हिंदी भाषा की डिमांड देश-दुनिया में लगातार बढ़ती जा रही है। 425 मिलियन लोग इसे अपनी पहली भाषा के रूप में जानते हैं। जबकि 120 मिलियन लोग हिंदी को दूसरी भाषा के रूप में बोलते हैं। दिनों-दिन बढ़ती इसी मांग और पहचान के चलते हिंदी में करियर के कई ऑप्शन (Career Options in Hindi) मौजूद हैं। अगर कोई हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ रखता है तो उसके बाद करियर में ढेर सारे अवसर हैं। जहां वे अच्छी सैलरी के साथ पद और प्रतिष्ठा भी पा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं वह 10 बेहतरीन करियर ऑप्शन जो हिंदी जानने वालों के लिए खोलते हैं तरक्की की नई-नई राह...
हिंदी टीचर-प्रोफेसर
हिंदी पर अच्छी पकड़ रखने वाले टीचर-प्रोफेसर बन अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह एक सदाबहार विकल्प के तौर पर जाना जाता है। आप प्राइवेट या सरकारी स्कूल, कॉलेज में बतौर शिक्षक या प्रोफेसर काम कर सकते हैं। इसमें लाखों की इनकम हो सकती है। इसके साथ ही नॉलेज के साथ प्रतिष्ठा भी खूब मिलती है।
नॉवलिस्ट, राइटर या कवि
हिंदी को आप अच्छी तरीके से समझते हैं और आप क्रिएटिव या अच्छी स्टोरी बता सकते हैं तो आप कहानीकार, लेखक, उपन्यासकार, कवि बन अपने करियर को ऊंचाई पर पहुंचा सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और नए-नए सर्च इंजन आने से इस फील्ड में और भी संभावनाएं बढ़ गई हैं। ऑडियोबुक, किंडल सपोर्टिड ई-बुक्स के राइज से आप खुद को काफी आगे ले जा सकते हैं और एक पहचान भी बना सकते हैं।
स्पीच राइटर बन संवार सकते हैं जिंदगी
अगर आप हिंदी में शानदार तरीके से लिख लेते हैं तो आप स्पीच राइटर बन अपनी जिंदगी संवार सकते हैं। चूंकि स्पीच लोगों को अपनी ओर प्रभावित करने का सबसे बेहतर तरीका है ऐसे में इस भाषा पर अच्छी पकड़ रखने वाले यह काम अच्छे तरीके सेकर सकते हैं। आप किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़कर नेताओं के स्पीच लिख सकते हैं। इसक साथ ही सरकारी क्षेत्र, विज्ञापन एजेंसियों, कॉर्पोरेट में भी काम कर सकते हैं।
कंटेंट राइटर या एडिटर
ग्लोबल होती दुनिया में कंटेंट राइटर और एडिटर की मांग भी खूब है। ब्लॉगिंग, मार्केटिंग कॉपी, सोशल मीडिया पर लिखना, हर जगह इनकी मांग है। इसे बेहतर करियर ऑप्शन माना जाता है। कंटेंट राइटर और एडिटर्स पब्लिकेशन हाउस और मीडिया हाउस के साथ-साथ किसी एड एजेंसी के लिए भी काम कर सकते हैं। हिंदी या मास कम्युनिकेशन में पढ़ाई कर आप हिंदी कंटेंट राइटर या एडिटर के तौर पर काम कर सकते हैं।
जर्नलिज्म के साथ खबरों की दुनिया में करियर
हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ रखने वाले जर्नलिस्ट पर अपने करियर को आगे ले जा सकते हैं। पत्रकारिता क्षेत्र में आप न्यूज राइटर, रिपोर्टर, एंकर, एडिटर बनकर अच्छी जॉब प्रोफाइल के साथ अच्छी सैलरी भी पा सकते हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में आपके लिए अवसर ही अवसर हैं। आप यहां जॉब कर सकते हैं।
वॉयस ओवर आर्टिस्ट
जर्नलिज्म की बात की है तो वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी इसी का एक हिस्सा है। मीडिया संस्थानों के साथ ही एंटरटेनमेंट की दुनिया में इनकी खूब डिमांड है। हर महीने न जाने कितनी कार्टून और विदेशी फिल्में लॉन्च हो रही हैं। ऐसे में अगर आपकी हिंदी पर अच्छी पकड़ है और आपकी आवाज दमदार है तो ऑफ रेडियो स्टेशन, पॉडकास्ट, विज्ञापनों की डबिंग, मूवी डबिंग में वॉयस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर लाखों की कमाई कर सकते हो।
ट्रांसलेटर बन करें अच्छी कमाई
आज जब विश्व में व्यापार बढ़ गया है। एकीकरण के जरिए कई रास्ते खुल गए हैं तो ट्रांसलेटर की भूमिका भी बढ़ गई है। इस फील्ड में न पैसे की कमी है और ना ही काम की। हिंदी ट्रांसलेटर के तौर पर आप घर बैठे-बैठे भी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए हिंदी के साथ किसी दूसरी भाषा पर भी आपकी पकड़ होनी चाहिए। कई कंपनी तो अपने यहां कंटेट को हिंदी में लिखने के लिए ट्रांसलेटर रखती हैं।
इंटरप्रिटेशन कर पाएं अच्छी सैलरी
ट्रांसलेटर की तरह इंटरप्रेटर का काम भी किसी भाषा का दूसरी भाषा में अनुवाद करना होता है। हालांकि ये लिखकर नहीं बल्कि बोलकर काम करते हैं। इनका काम किसी शख्स के शब्दों को ट्रांसलेट कर दूसरे व्यक्ति को उसके भाषा में बताना है। राजनयिक मिशन, संयुक्त राष्ट्र संघ और कई जगह इनको अच्छी जॉब अपॉर्च्युनिटी मिलती है। इनकी भी कमाई काफी अच्छी होती है।
राजभाषा ऑफिसर
इंटरनेट से बैंकिंग की दुनिया में भी क्रांति आई है। वहां अब राजभाषा ऑफिसर की मांग बढ़ गई हैं। ऐसे में हिंदी को अच्छी तरह समझने वाले राष्ट्रीयकृत बैंकिंग संस्थानों में राजभाषा ऑफिसर के रूप में नौकरी पा सकते हैं। उनकी नियुक्ति बैंक की सभी शाखाओं में होती है। ये हिंदी में अनुवाद करने के साथ कस्टमर की मदद भी करते हैं। इनका पैकेज काफी अच्छा होता है।
हिंदी टाइपिस्ट या स्टेनोग्राफर
टाइपिंग आज सबसे बड़ी मांग में से एक है। ऐसे में हिंदी स्टेनोग्राफर और टाइपिस्ट की भूमिका बढ़ जाती है। सरकारी क्षेत्र में निकलने वाली जॉब में इनकी खूब मांग है। हिंदी टाइपिंग और स्टेनोग्राफर का कोर्स कर आप अच्छी जॉब के साथ शानदार पैकेज पा सकते हैं। प्राइवेट सेक्टर में भी आपके लिए ढेर सारे मौके रहते हैं।
इसे भी पढ़ें
70 हजार अतिरिक्त पदों पर भर्ती करेगा SSC, जानिए कब आएगी वैकेंसी, कब होंगे एग्जाम
12वीं पास छात्राओं के लिए बेहतरीन मौका: बिना परीक्षा गांव में ही कर सकती हैं सरकारी नौकरी, बस करना होगा यह काम