
करियर डेस्क : अगर आप हिंदी मीडियम के स्टूडेंट हैं और डॉक्टर बनने का चाहत रखते हैं लेकिन आपके सपनों के आड़े इंग्लिश आ रही है तो टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। क्योंकि ऐसे छात्रों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि अब हिंदी में भी MBBS (Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery) की पढ़ाई होगी। जी हां, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब हिंदी भाषा में भी एमबीबीएस (MBBS in Hindi) की पढ़ाई कराई जाएगी। आजादी के बाद मध्यप्रदेश ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा। सितंबर से शुरू होने वाले नए सत्र से इसकी शुरुआत हो सकती है।
हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स को फायदा
फिजियोलॉजी के पूर्व सह प्राध्यापक डॉ. मनोहर भंडारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एमपी में 60 से 70 प्रतिशत हिंदी मीडियम के छात्र ही एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेते हैं। ऐसे में हिंदी में पढ़ाई होने का सबसे ज्यादा फायदा उन्हीं को मिलेगा। वहीं, मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के एक अधिकारी के मुताबिक नए सत्र से राज्य के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इससे एमबीबीएस (MBBS) के फर्स्ट ईयर के 4 हजार छात्रों को फायदा होगा।
हिंदी में ही सेलेबस और बुक्स
मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक एमबीबीएस फर्स्ट ईयर में इंग्लिश के तीन राइटर की बुक्स पढ़ाई जाती है। इन्हीं किताबों का हिंदी में अनुवाद किया जा रहा है। लगभग-लगभग यह काम पूरा भी हो चुका है। नया सत्र शुरू होते ही मेडिकल स्टूडेंट्स को ये किताबें दे दी जाएंगी।
26 जनवरी, 2022 को हुआ ऐलान
हिंदी में डॉक्टरी की पढ़ाई का मुख्य उद्देश्य बेहतर शिक्षा और हिंदी और इंग्लिश की बराबरी का है। ताकि ग्रामीण अंचल और हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स को भी बराबरी का मौका मिल सके। इसी साल 26 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इसको लेकर ऐलान किया था।
इसे भी पढ़ें
एमपी में सरकारी जॉब का गोल्डन चांस : MPPEB ने कई पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स
NEET चेकिंग में अंडरगारमेंट्स उतारने वाली लड़की का दर्द: एग्जाम के बाद कहा- हाथ में ब्रा लो और चलती बनो
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi