सार

नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET के इन्फॉर्मेशन ब्रॉशर 2022 में किसी तरह के गहने या मेटेलिक सामान पर रोक जरूर है, लेकिन ये नहीं कहा गया है कि मेटेलिक हुक वाले कपड़ों पर भी प्रतिबंध है। ऐसे में केरल में जो हुआ, उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

करियर डेस्क : केरल (Kerala) के कोल्लम (Kollam) में 17 जुलाई को नीट का पेपर (NEET UG 2022 Exam) देने गईं छात्राओं के साथ की गई बदसलूकी को लेकर विरोध-प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक इस मामले में पांच लोग अरेस्ट हो चुके हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बता दें कि रविवार को आयोजित परीक्षा के दौरान मार्तोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में जांच के दौरान छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवा लिए गए थे। जिसके बाद एक छात्रा के पिता की शिकायत परृ FIR दर्ज की गई। वहीं, न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एक छात्रा ने आपबीती सुनाई है।

दुपट्टा नहीं तो बालों से बॉडी ढकी
छात्रा ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि यह बहुत ही बुरा एक्सपीरिएंस था। जब एग्जाम देने पहुंची तो चेकिंग के बाद जिन लड़कियों की ब्रा में मेटल हुक था, उन्हें दूसरी तरफ साइड किया गया। फिर एक-एक कर रूम में भेजा गया और वहां कहा गया कि अंडरगारमेंट्स हटा दो। जब मैं रूम में पहुंची तो वहां जमीन पर कई इनरवियर पड़े हुए थे। उसके बाद मिन्नतें की लेकिन वे नहीं माने। हमारे एग्जाम हॉल में लड़के भी पेपर दे रहे थे। जब हम हॉल में पहुंचे तो शर्म आ रही थी, पास में दुपट्टा भी नहीं था, किसी तरह बालों से खुद को ढंका और जैसे-तैसे कर तीन घंटे पेपर दिया लेकिन घबराहट में कुछ समझ ही नहीं आ रहा था।

अधिकारी बोले- ब्रा हाथ में लो और चलती बनो
छात्रा ने आगे बताया कि जब पेपर खत्म हुआ और सभी लड़कियां वहां पहुंची। वे घबराई हुईं थी, कि पता नहीं इनरवियर मिलेंगे या नहीं। जैसा डर था कुछ लड़कियों के साथ हुआ भी वैसा। उनके इनरवियर उन्हें नहीं मिले। मैं शायद किस्मत वाली थी जो मेरे अंडरगारमेंट्स मिल गए। जिस लड़की को उसका इनरवियर नहीं मिला, वह जोर-जोर से रोने लगी। उसकी आवाज सुन अधिकारी वहां आ  गए और जब रोने का कारण जान लिया तो बोले यह तो जांच का नियम ही है। सबसे ज्यादा शर्म तो उस वक्त लगा जब हमसे अधिकारियों ने कहा कि अपनी-अपनी ब्रा हाथ में लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर चली जाएं। इसके बाद लड़कियों नाराज हो गईं, उन्होंने वहीं इनरवियर पहनी और फिर बाहर आईं।

क्या है पूरा मामला
17 जुलाई, 2022 को परीक्षा देने पहुंची छात्राओं की चेकिंग के दौरान ब्रा में लगे हुक की वजह से मेटल डिटेक्टर की बीप बज रही थी, जिसके बाद उनके अंडरगारमेंट्स उतरवा लिए गए। जिससे छात्राओं को शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी। छात्राओं का कहना है कि जब उन्होंने ब्रा निकालने से मना किया, तो महिला कर्मचारी ने एग्जाम में नहीं बैठने देने को कहा। आरोप है कि लड़कियों से जींस उतारने को भी कहा गया। छात्राओं ने बताया कि जब वे पेपर देकर बाहर निकलीं, तो उन्होंने देखा कि सबके अंडरगारमेंट्स इधर-उधर रखे हैं। उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। जिसके बाद एक छात्रा के पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की।

अब तक 5 महिला स्टाफ गिरफ्तार
इस मामले में FIR दर्ज होने के बाद से ही पांच महिलाओं को अरेस्ट किया गया है। इनमें से तीन महिलाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से हैं, जबकि दो कॉलेज से ही। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है। NTA ने भी जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है। वहीं, विदेश और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन और केरल के कई जनप्रतिनिधि इस मामले लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) से मुलाकात की है। इधर, विरोध-प्रदर्शन भी बढ़ता जा रहा है।

इसे भी पढ़ें
NEET Exam में चेकिंग के दौरान बजा अलार्म, रोती-गिड़गिड़ाती छात्राओं से जबरन उतरवा लिए अंडरगारमेंट्स, अब FIR

NEET ही नहीं इन 5 परीक्षाओं में झेलनी पड़ी छात्राओं को शर्मिंदगी, कहीं अंडरगारमेंट्स उतरवाए, कहीं काटी स्लीव्स