- Home
- Career
- Education
- NEET ही नहीं इन 5 परीक्षाओं में झेलनी पड़ी छात्राओं को शर्मिंदगी, कहीं अंडरगारमेंट्स उतरवाए, कहीं काटी स्लीव्स
NEET ही नहीं इन 5 परीक्षाओं में झेलनी पड़ी छात्राओं को शर्मिंदगी, कहीं अंडरगारमेंट्स उतरवाए, कहीं काटी स्लीव्स
- FB
- TW
- Linkdin
केरल में NEET एग्जाम में उतरवाए अंडरगारमेंट्स
रविवार को अयूर के मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में नीट परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। जब छात्राएं पेपर देने पहुंची तो चैकिंग के दौरान ब्रा में लगे हुक की वजह से मेटल डिटेक्टर की बीप बज रही थी, जिसके बाद उनके अंडरगारमेंट्स उतरवा लिए गए। जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस ने एक छात्रा के बयान पर एक्शन लिया है। कॉलेज मैनेजमेंट ने सफाई देते हुए कहा है कि उनका कोई भी कर्मचारी तलाशी प्रक्रिया में शामिल नहीं था। बायोमेट्रिक अटेंडेंस नो करने और फ्रिस्किंग के लिए दो एजेंसियों को काम सौंपा गया था। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस पर क्या नियम हैं।
REET-2021 में कैंची से काट दिए छात्राओं के कपड़े
26 सितंबर, 2021 को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2021) का आयोजन हुआ था। सीकर के परीक्षा केंद्रों पर इतनी कड़ाई थी कि एंट्री के वक्त कैंडिडेट्स के हाथ मे बंधी राखी और बाकी सामान भी उतरवाए लिए। इतना ही नहीं छात्राओं के फुल बाजू के कपड़े कैंची के काट दिए गए। नाक-कान गले के गहने में उन्होंने जो भी गहने पहने थे, सभी सेंटर के बाहर ही उतरवा लिए गए थे। छात्राओं के बाल तक खुलवा कर अंदर जाने दिया गया था।
राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में भी ऐसी ही बदसलूकी
इसी साल मई महीने में राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Police Constable Result 2022) के दौरान बाड़मेर जिले में चेकिंग के नाम पर महिला उम्मीदवारों से बदसलूकी की गई। एग्जाम सेंटर पर महिलाों के कान की बाली, झूमके और अन्य ज्वेलरी उतरवा लिए और जिसने मना किया, उसे एग्जाम देने से भी मना कर दिया गया। बाल बांधकर भी अंदर जाने पर मनाही कर दी गई थी।
छत्तीसगढ़ में 10वीं की छात्रा के कपड़े खुलवाए
साल 2019 की बात है छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही थी। 1 मार्च, 2019 को बगीचा विकासखंड के पंडरापाठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नकल की जांच करने के लिए उड़नदस्ता टीम पहुंची। उसके बाद छात्र-छात्राओं को अलग-अलग कमरे में ले जाकर उनके कपड़े उतरवाए, उन्हें निवस्त्र किया गया। इस जांच से बच्चे काफी डर गए और एक छात्रा इतनी शर्मिंदा हुई कि उसने फांसी लगा ली। सुसाइड से पहले छात्रा ने अपने भाई से सारी बात बताई थी।
पुणे में इसी तरह की शर्मनाक हरकत
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में साल 2018 में ऐसा ही एक शर्मनाक मामला सामने आया था। घटना एमआईटी विश्वशांति गुरुकुल हायर सेंकेंडरी स्कूल की है। 12वीं की 17 साल की एक छात्रा ने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा कि 21 फरवरी को परीक्षा के समय दो महिला कर्मचारियों ने मेरे इनरवियर उतरवाए ताकि वो यह देख सकें कि मेरे पास नकल का कोई सामान तो नहीं है। कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि 26 और 28 फरवरी को हुई परीक्षा के दौरान भी ऐसा ही किया गया। वहीं, जब मामले ने तूल पकड़ा तो कॉलेज मैनेजमेंट ने कहा कि महिला कर्मचारियों ने चेकिंग के दौरान केवल पीठ पर हाथ फेरा था। किसी छात्रा से कपड़े उतारने के लिए नहीं कहा गया।
इसे भी पढ़ें
NEET Exam में चेकिंग के दौरान बजा अलार्म, रोती-गिड़गिड़ाती छात्राओं से जबरन उतरवा लिए अंडरगारमेंट्स, अब FIR
केरल में NEET एग्जाम देने पहुंचीं छात्राओं की ब्रा उतरवाकर डिब्बे में फेंकीं, बेटी को रोते देख चौंक उठा पिता