CBSE की तरह अगले साल से बदल जाएगा इन स्टेट बोर्ड्स का एग्जाम पैटर्न, जानें क्या हुआ बदलाव

Published : Jul 29, 2022, 12:50 PM ISTUpdated : Jul 29, 2022, 01:02 PM IST
CBSE की तरह अगले साल से बदल जाएगा इन स्टेट बोर्ड्स का एग्जाम पैटर्न, जानें क्या हुआ बदलाव

सार

इस वक्त करीब-करीब सभी बोर्ड्स ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अगस्त से नए सत्र की शुरुआत भी हो जाएगी। कोरोना के चलते इस साल कई बोर्ड्स ने दो टर्म में परीक्षाएं आयोजित की। अब इनमें एक बार फिर बदलाव का फैसला किया है।  

करियर डेस्क : CBSE की तरह अगले साल से कई स्टेट बोर्ड्स ने एग्जाम पैटर्न में बदलाव करने का फैसला किया है। करीब-करीब सभी बोर्ड्स ने फैसला किया है कि साल 2023 से 10वीं-12वीं में सिंगल एग्जाम पैटर्न अपनाया जाएगा। बता दें कि कोरोना के चलते इस बार कई बोर्ड्स ने दो टर्म में परीक्षाएं ली हैं। लेकिन अगले साल से सिर्फ एक ही परीक्षा कराने का प्लान है। सेशन 2022-23 में पहले के पैटर्न पर जाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही कई जगह सेलेबस में कटौती की गई है। यहां जानिए कहां-क्या बदलाव किया गया है...

CBSE, ICSE बोर्ड्स में बदलाव
सीबीएसई और आईसीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सिंगल मोड पैटर्न में वापस जाने का फैसला किया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पिछले दो सालों की तरह अगले साल भी 70 प्रतिशत कटौती बरकरार रखी है। बोर्ड के मुताबिक पिछले साल का सेलेबस ही 2022-23 में लागू रहेगा। इसको लेकर करिकुलम भी जारी हुआ है। वहीं, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल एग्जामिनेशन (ICSE) ने हिंदी और इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट्स के सेलेबस में कटौती की है। बता दें कि कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेस चलीं। तभी सीबीएसई समेत दूसरे बोर्ड्स ने करिकुलम में 30 प्रतिशत की कटौती की थी, जो अभी अगले साल भी जारी रखने का फैसला किया है।

यूपी बोर्ड एग्जाम में 70% सिलेबस
यूपी बोर्ड ने भी फैसला लिया है कि इस साल होने वाले 9वीं से 12वीं तक के एग्जाम में भी 70 प्रतिशत सिलेबस ही आएगा। अगले साल 2023 की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम से ही लिया जाएगा। लगातार तीसरे साल ऐसा करने का फैसला लिया गया है। कहा जा रहा है कि दो साल से कोरोना के चलते पढ़ाई नहीं हो पाई है। इसलिए स्टूडेंट्स दबाव में हैं। यही कारण है कि बोर्ड ने ऐसा करने का फैसला किया है। बोर्ड ने इस साल से कक्षा 9 और कक्षा 10 की लिखित परीक्षाओं में न्यू एजुकेशन पॉलिसी यानी नई शिक्षा नीति लागू कर दिया है। नए पैटर्न के मुताबिक साल 2023 के लिए जो सेशन शुरू हो रही है। उसमें पहली बार ऐसा होगा जब पांच मासिक परीक्षाएं होंगी। तीन मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पर आधारित होंगी और दो परीक्षा विस्तृत प्रश्न-उत्तर पर।

पंजाब से लेकर त्रिपुरा तक एग्जाम पैटर्न बदला
इन बोर्ड्स के अलावा कई अन्य स्टेट बोर्ड्स ने एग्जाम पैटर्न में बदलाव का प्लान बनाया है। पंजाब बोर्ड, त्रिपुरा बोर्ड ने नए सत्र से एक ही बार में बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला किया है। वहीं, गोवा और हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने एक साल और टर्म वाइज परीक्षा आगे भी जारी रखने का निर्णय  लिया है। गुजरात बोर्ड ने ऐलान किया है कि अगले सत्र से बोर्ड की परीक्षाएं 100 प्रतिशत सेलेबस पर कराई जाएंगी।

इसे भी पढ़ें
Career Options : 12वीं आर्ट्स के बाद बेहतर करियर ऑप्शन, जानें कौन सा कोर्स करें

एमपी में स्कूल से मुंह मोड़ रही बेटियां : 2762 विद्यालय में टॉयलेट नहीं, 1500 में न क्लास रूम, न पीने का पानी

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद