इस साल नीट में 18 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं। इस संख्या के लिहाज से यह परीक्षा देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा के बाद जल्द से जल्द रिजल्ट और कट-ऑफ जारी कर देगा। स्कोरकार्ड के हिसाब से एडमिशन मिलेगा।
करियर डेस्क : नीट परीक्षा (NEET UG Exam 2022) पर मचे बवाल के बीच एग्जाम को फिर से दोबारा कराने की मांग उठने लगी है। यह देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। 17 जुलाई, 2022 से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की शुरुआत भी हो चुकी है। इस बार परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बार फिर ऐसी मांग ट्रेंड करने लगी है। बता दें कि पहले भी परीक्षा को स्थगित करने की मांग हो चुकी है। मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक भी पहुंचा लेकिन कोर्ट ने एग्जाम को तय समय पर कराने का निर्देश दिया था और याचिका दायर करने वालों को फटकार भी लगाई थी।
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ReNeet2022
दरअसल, नीट एग्जाम को लेकर अलग-अलग कारणों से बवाल मचा है। महाराष्ट्र में छात्राओं से हिजाब उतरवाने का आरोप लगा है तो केरल में परीक्षा की चेकिंग के दौरान अंडरगारमेंट्स उतरवाने को लेकर हंगामा है। इस बीच सीबीआई ने सॉल्वर गैंग के 8 सदस्यों को अरेस्ट कर बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद ट्विटर पर एक बार फिर से परीक्षा दोबारा कराने की मांग उठने लगी है। ट्विटर पर #ReNeet2022 और #NeetPhase2 ट्रेंड कर रहा है। परीक्षा दोबारा कराने की मांग करने वाले स्टूडेंट्स का कहना है कि जो गड़बड़ियां हो रही है, उससे परीक्षा को दोबारा कराकर ऐसे छात्र-छात्राओं को एक और मौका मिलना चाहिए। उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को टैग कर फेज-2 की मांग कर रहे हैं।
क्या होता है NEET एग्जाम
बता दें कि मेडिकल की ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया लेवल पर NEET-UG प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद मेरिट बनती है और इसी के आधार पर बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), और बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) और बीएससी (एच) नर्सिंग कोर्सेस में एडमिशन मिलता है।
इसे भी पढ़ें
NEET ही नहीं इन 5 परीक्षाओं में झेलनी पड़ी छात्राओं को शर्मिंदगी, कहीं अंडरगारमेंट्स उतरवाए, कहीं काटी स्लीव्स
NEET Exam में चेकिंग के दौरान बजा अलार्म, रोती-गिड़गिड़ाती छात्राओं से जबरन उतरवा लिए अंडरगारमेंट्स, अब FIR