छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप: इस स्कीम की मदद से करें आगे की पढ़ाई, जानें कैसे करें अप्लाई

स्कॉलरशिप के फॉर्म नए और रिन्यूअल दोनों तरह से भरे जा सकेंगे। आवेदन फॉर्म भरते वक्त अगर किसी भी तरह की समस्या आती है, या किसी तरह का सवाल छात्रों के मन में है तो वे बोर्ड की तरफ से उपलब्ध कराए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2022 9:49 AM IST

करियर डेस्क : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप पाने का मौका है। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने सेंट्रल रीजनल स्कॉलरशिप स्कीम (Central Regional Scholarship Scheme) को लेकर नई जानकारी दी है। बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि स्कॉलरशिप स्कीम के तहत नए और रिन्यूअल, दोनों तरह के फॉर्म भरे जा सकेंगे। जो भी छात्र आगे की पढ़ाई के लिए इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहते हैं। वे नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (National Scholarship Portal) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

मदद के लिए इस नंबर पर कॉल करें
स्कॉलरशिप स्कीम के तरह आवेदन के इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते वक्त अगर किसी भी स्टूडेंट्स को किसी तरह की समस्या आती है या कोई सवाल है तो वे हेल्पलाइन नंबर 0120-6619540 पर कॉल कर सकते हैं। उनकी तत्काल मदद की जाएगी।

स्कॉलरशिप के लिए कौन कर सकता है आवेदन
स्कॉलरशिप के लिए अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग कट-ऑफ निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ग के छात्र जो साइंस स्ट्रीम के हैं उनमें लड़कियों के लिए 372 और लड़कों के लिए 362 अंक निर्धारित किया गया है। कॉमर्स स्ट्रीम की लड़कियों के लिए कट ऑफ 380 है और 348 मार्क्स पाने वाले लड़के एलिजिबल माने जाएंगे।वहीं, ह्यूमैनिटीज में छात्राओं के लिए 331 अंक और लड़कों के लिए 319 अंक तय किया गया है।

How To Apply For Scholarship, इस तरह करें आवेदन

इसे भी पढ़ें
पैसों की तंगी के चलते नहीं कर पा रहे हायर स्‍टडीज तो UGC की इन स्‍कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई

10वीं पास छात्र इन पांच सरकारी स्कॉलरशिप का उठा सकते हैं लाभ, हर महीने मिलेगी इतनी राशि

Share this article
click me!