UPSC Exam 2022: जामिया के RCA से 23 कैंडिडेट सफल, जानें 12 साल में कितनों को बनाया अफसर

UPSC Exam 2022 यूपएससी 2022 का रिजल्ट आ गया है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के 23 कैंडिडेट्स ने इस बार सिविल सेवा परीक्षा क्रैक की है। 

एजुकेशन डेस्क। यूपीएससी 2022 (UPSC 2022) का परिणाम आ चुका है और इस बार जाम मिल्लिया इस्लामिया के रेसिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के स्टूडेंट्स ने कमाल किया है। यूनिवर्सिटी की आरसीए के  23 कैंडिडेट्स ने इस बार यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। 

अब आरसीए के सभी 23 सेलेक्टेड कैंडिडेट्स अब रैंकिंग और पसंद के हिसाब से IAS, IPS और IRS पदों पर ज्वाइन कर सकेंगे। अजमेरा संकेथ कुमार ने इस बार RCA से पढ़ाई कर यूपीएससी में 35वीं रैंक हासिल करने में सफलता हासिल की है। कुल 23 सक्सेस कैंडिडेट्स में से 12 लड़कियां हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. UPSC 2022 Result: दिव्यांगता को मात देकर दर्जी के बेटे ने झटकी सफलता, हादसे में कट गए थे 2 पैर व 1 हाथ

आरसीए की सक्सेस ने जामिया को प्राउड फील कराया
जामिया की वाइस चांसलर प्रो. नजमा अख्तर ने कहा कि सिविल सेवा एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को जामिया की रेसिडेंशियल कोचिंग एकेडमी की ओरसे दी जा रही कोचिंग और ट्रेनिंग तारीफ के काबिल है। आरसीए की परफॉरमेंस और अचीवमेंट्स ने जामिया को प्राउड फील कराया है. हमें उम्मीद है की आरसीए के स्टूडेंट्स आने वाले सालों में और अच्छा परफॉर्म करेंगे और सक्सेस पाएंगे। 

प्रो. अख्तर आरसीए की देखरेख और गाइ़डेंस को लेकर हर तरह की हेल्प कर रहे हैं। उन्होंने सभी स्टूडेंट्स और उनकी फैमिली को बधाई दी है।उन्होंने आरसीए के इंचार्ज प्रो. आबिद हलीम की आरसीए को लेकर उनके डिवोशन और काम की तारीफ की। प्रोफेसर अख्तर ने गर्व के साथ बताया कि पिछले साल यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में टॉपर श्रुति शर्मा आरसीए, जामिया की ही स्टार परफॉर्मर थीं। 

ये भी पढ़ें. UPSC 2022 Result Topper List : यूपीएससी के एग्जाम में लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप 10 में 6 लड़कियां, देखें पूरी लिस्ट

RCA से 12 साल में 270 कैंडिडेट्स को मिली सक्सेस
वर्ष 2010 में आरसीए स्टार्ट हुआ था। 2010-11 से 2023 तक के पीरियड में आरसीए ने आईएएस,  आईएफएस और आईपीएस समेत 270 से अधिक एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर देश को दिए हैं। इसके  साथ ही 300 से अधिक कैंडिडेट्स को दूसरे सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट की नौकरियों के एग्जाम में सफलता दिलाई है।

आरसीए को यूजीसी की ओर से सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग (CCCP), JMI के सहयोग से वर्ष 2010 में शुरू किया गया था। इसमें SC, ST, महिलाओं और माइनॉरिटी स्टूडेंट्स को सिविल सेवा और अन्य कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी कराई जाती है। इस कोचिंग में स्टू़ूडेंट्स को मुफ्त कोचिंग दी जाने के साथ ही रेसिडंस भी प्रोवाइड कराया जाता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts