बच्चों के लिए बेस्ट 4 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, फ्री में सीख सकते हैं कोडिंग से आर्ट तक की स्किल्स

Published : Nov 08, 2025, 11:43 AM IST
Online skill learning for children

सार

Free Online Learning Platforms for Kid 2025: अब बच्चे घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से नई स्किल्स सीख सकते हैं। जानिए 4 ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में जहां वे फ्री में कोडिंग, आर्ट, म्यूजिक और नेचर से जुड़ी नई स्किल्स सीख सकते हैं।

Best Free Educational Websites for Kids 2025: आज के डिजिटल दौर में बच्चों के लिए सीखना अब सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रह गया है। अब बच्चे घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप पर मजेदार तरीकों से नई स्किल्स सीख सकते हैं, जैसे कोडिंग, आर्ट, नेचर की जानकारी या म्यूजिक की समझ। Fast Company की रिपोर्ट में ऐसे चार बेहतरीन प्लेटफॉर्म बताए गए हैं जो बच्चों को फ्री में नई चीजें सिखाते हैं। जानिए इनके बारे में।

Khan Academy: हर विषय की आसान ऑनलाइन क्लास

Khan Academy एक फ्री ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहां बच्चे स्कूल के हर विषय को मजेदार वीडियोज और क्विज के जरिए सीख सकते हैं। यहां मैथ्स, साइंस, आर्ट और कई अन्य टॉपिक्स पर कोर्स उपलब्ध हैं। छोटे बच्चों के लिए Khan Academy Kids App भी है, जिसमें रंगीन एनिमेशन और गेम्स के जरिए सीखना और भी आसान हो जाता है।

वेबसाइट: khanacademy.org 

Google Arts & Culture Experiments: आर्ट और म्यूजिक की दुनिया

अगर आपके बच्चे को आर्ट या म्यूजिक में दिलचस्पी है तो Google Arts & Culture Experiments उनके लिए परफेक्ट है। यह प्लेटफॉर्म बच्चों को ड्रॉइंग, पेंटिंग और म्यूजिक क्रिएशन के डिजिटल टूल्स से जोड़ता है। यहां बच्चे खुद अपने आर्टवर्क और म्यूजिक एक्सपेरिमेंट बना सकते हैं।

वेबसाइट: experiments.withgoogle.com

Seek by iNaturalist: नेचर से जुड़ने का मजेदार तरीका

यह ऐप उन बच्चों के लिए है जो पौधों, जानवरों और नेचर के बारे में जानना पसंद करते हैं। Seek App बच्चों को मोबाइल कैमरे की मदद से आसपास की चीजें पहचानने और उनके बारे में जानकारी देने में मदद करता है। इससे बच्चे विज्ञान और प्रकृति के प्रति उत्सुकता के साथ सीखना शुरू करते हैं।

ऐप: Android/iOS पर Seek by iNaturalist

ये भी पढ़ें- वंदे मातरम के 150 साल: बंकिमचंद्र ने लिखा, टैगोर ने सुर दिया... जानिए रोचक फैक्ट्स 

Scratch (MIT Media Lab): बच्चों के लिए कोडिंग की पहली सीढ़ी

कोडिंग सीखना अब सिर्फ बड़ों के लिए नहीं है। MIT Media Lab द्वारा बनाया गया Scratch बच्चों को कोडिंग सिखाने का बेहद आसान और दिलचस्प तरीका देता है। यहां बच्चे अपने खुद के गेम, एनिमेशन और स्टोरीज बना सकते हैं। इससे उनकी सोचने और क्रिएटिविटी की क्षमता बढ़ती है।

वेबसाइट: scratch.mit.edu

सीखना अब मजेदार और फ्री

अब बच्चों को नई स्किल्स सिखाने के लिए महंगी कोचिंग की जरूरत नहीं। इन चार फ्री प्लेटफॉर्म्स की मदद से बच्चे घर बैठे अपनी पसंद के विषय में सीख सकते हैं, चाहे वो कोडिंग हो, आर्ट, म्यूजिक या नेचर की जानकारी। यह न सिर्फ उनके दिमाग को तेज बनाते हैं बल्कि क्रिएटिव सोच भी बढ़ाते हैं।

ये भी पढ़ें- पढ़ाई के समय भटकते ध्यान पर कैसे लगाएं ब्रेक? फोकस बढ़ाने के 5 टिप्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?