Hindi

पढ़ाई के समय भटकते ध्यान पर कैसे लगाएं ब्रेक? फोकस बढ़ाने के 5 टिप्स

Hindi

पढ़ते समय फोकस कैसे बढ़ाएं?

कई बार किताबें खुली रहती हैं, लेकिन दिमाग कहीं और घूम रहा होता है। ऐसे में पढ़ाई भी नहीं होती, समय भी बर्बाद होता है। जानिए भटकते हुए ध्यान पर ब्रेक लगाने और फोकस बढ़ाने के तरीके।

Image credits: Getty
Hindi

पढ़ाई की जगह से ध्यान भटकाने वाली चीजें हटाएं

फोन, सोशल मीडिया ध्यान भटकने की सबसे बड़ी वजह हैं। कोशिश करें कि जब पढ़ाई करें, तो मोबाइल दूर रखें या बंद कर दें। एक ऐसी जगह तय करें जहां सिर्फ पढ़ाई कर सकें।

Image credits: Getty
Hindi

पढ़ाई के दौरान दिमाग को दीजिए छोटा ब्रेक

लंबे समय तक लगातार पढ़ना आसान नहीं। 25 मिनट पूरे ध्यान से पढ़ें और फिर 5 मिनट का छोटा ब्रेक लें। ऐसे चार सेशन के बाद 20-30 मिनट का बड़ा ब्रेक लें। इससे रिफ्रेश और फोकस्ड रहेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

बड़े सिलेबस को छोटे गोल में बांटें

बड़े सिलेबस को छोटे-छोटे टारगेट में बाटें, जैसे अगले 40 मिनट में 10 सवाल हल करने हैं या आज सिर्फ 5 पेज खत्म करने हैं। लक्ष्य पूरा होने पर अगले टारगेट के लिए मोटिवेशन मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

पढ़ाई करने का स्टाइल बदलें

एक्टिव लर्निंग अपनाएं, नोट्स बनाइए, हाइलाइट कीजिए या जो पढ़ा है, उसे किसी और को समझाने की कोशिश करें। जब आप किसी चीज को समझाते हैं, तो वो दिमाग में ज्यादा देर तक रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

पढ़ाई करने का अपना सही टाइम पहचानें

हर किसी का पढ़ने का पीक टाइम अलग होता है। कुछ सुबह ज्यादा फोकस्ड रहते हैं, तो कुछ रात में। जब आप सबसे एनर्जेटिक महसूस करें, तब कठिन विषय पढ़ें। थकान के समय हल्के विषय को चुनें।

Image credits: Getty
Hindi

पढ़ने के स्मार्ट हैबिट से आपको पढ़ाई आसान और मजेदार लगेगी

पढ़ाई कभी बोझ नहीं होती, बस तरीका सही होना चाहिए। अगर आप स्मार्ट हैबिट्स अपनाते हैं, तो पढ़ाई आसान, मजेदार लगेगी और रिजल्ट में खुद-ब-खुद फर्क दिखेगा।

Image credits: Getty

क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस DSP पद पर कितनी मिलती है सैलरी?

तेजस्वी यादव की पत्नी कितनी पढ़ी-लिखी, बैंक से केबिन क्रू तक की नौकरी

बेहद खूबसूरत हैं जोहरान ममदानी की पत्नी रामा दुवाजी, कितनी पढ़ी-लिखी?

जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं जोहरान ममदानी, बोलते हैं फर्राटेदार हिंदी