फर्जी एडमीशन लेटर पर 700 इंडियन स्टूडेंट्स को कनाडा से निकाला, जानें क्या है पूरा मामला

700 Indian students expelled from Canada: कनाडा ने फर्जी एडमिशन लेटर पाए जाने पर 700 इंडियन स्टूडेंट्स को देश से बाहर निकालने का फैसला सुनाया है। कनाडा की जांच एजेंसी में स्टू़डेंट्स के डॉक्यूमेंट्स फर्जी पाए गए हैं।

एजुकेशन डेस्क। कनाडा में पढ़ रहे 700 भारतीय छात्र-छाआओं की मुसीबतें बढ़ गई हैं। कनाडा के एक कॉलेज ने इन स्टूडेंट्स के एडमिशन लेटर और डॉक्यूमेंट्स को फर्जी करार दिया है। ऐसे में शिकायत पर 700 स्टूडेंट्स को कनाडा सरकार ने देश से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला लिया है। हांलाकि सरकार ने इन स्टूडेंट्स पर कोई लीगल ऐक्शन नहीं लेने की बात कही है। 

ये भी पढ़ें. Indian Students in Ukraine : कॉलेज की बस ने 8 किमी पहले उतारा, पैदल चलकर पोलैंड बॉर्डर पहुंचे 40 भारतीय छात्र

Latest Videos

canada government eppelled 700 students: कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर सीन फ्रेजर ने फर्जी एडमिशन प्लान के विक्टिम स्टूडेंट के लिए गवर्नमेंट की ओर से सपोर्ट किए जाने का ऐलान किया है। कॉलेज स्टूडेंट्स को इसके लिए पनिशमेंट नहीं दी जाएगी। हालांकि पूरे मामले की जांच में सामने आया है कि जालंधर की एक फॉरेन स्टडी एजेंसी ने चार साल से फर्जी वीजा एप्लीकेशन लेकर स्टूडेंट्स को फॉरेन भेज रही हैं। 

ये भी पढ़ें. मेडिकल की पढ़ाई के लिए हर साल हजारों छात्र जाते हैं Ukraine, यह है मुख्य वजह

700 Indian students expelled from Canada: कनाडा सीमा सुरक्षा एजेंसी ने किया खुलासा
कनाडा की सीमा सुरक्षा एजेंसी (सीबीएसए) ने चेकिंग के दौरान कैंडिडेट्स को उनके कॉलेज एडमिट कार्ड में फेक इनफॉरमेशन पाए जाने का खुलासा किया है। इस पर एजेंसी ने सभी 700 स्टूडेंट्स को देश से बाहर किए जाने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही एजेंसी ने स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उन्हें फर्जी तरीके से कनाडा भेजने वाली एजेंसी पर शिकंजा कसके के निर्देश जारी किए हैं। अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने को लेकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। स्टूडेंट्स को अपनी बात रखने का भी मौका दिया जाएगा।

700 fake visa letter: चार साल में 700 फर्जी वीजा जारी किए 
जांच में पता चला है कि जालंधर में एक फॉरेन स्टडी एजेंसी पर आरोप लगाते हुए बताया हैै कि 2018 से 2022 तक चार साल में इस एजेंसी ने 700 स्टूडेंट्स के लिए फर्जीवाड़ा कर वीजा एपलीकेशन दायर किए थे। कनाडा में इन सभी स्टूडेंट्स ने सामान्य कॉलेजों में एडमिशन लिया था और कोर्स भी पूरा किया. इसके साथ ही परमानेंट रेजिडेंस के लिए भी एप्लाई कर रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM