IIT बॉम्बे कैंपस प्लेसमेंट में 85 छात्रों को 1 करोड़ का पैकेज, जानिए किस सेक्टर में सबसे ज्यादा ऑफर

Published : Jan 05, 2024, 02:12 PM IST
IIT Bombay placement 2023-24

सार

IT Bombay placement 2023-24: आईआईटी बॉम्बे कैंपस प्लेसमेंट में 85 छात्रों को 1 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है। वहीं 63 स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे के 63 स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट में इंटरनेशनल जॉब ऑफर मिले हैं, वहीं 85 स्टूडेंट्स ने कैंपस प्लेसमेंट के दौरान 1 करोड़ रुपये का पैकेज हासिल किया है। इस सीजन के कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाले कुछ टॉप रिक्रूटर्स में एक्सेंचर, एयरबस, एयर इंडिया, एप्पल, आर्थर डी. लिटिल, बजाज, बार्कलेज, कोहेसिटी, दा विंची, डीएचएल, फुलर्टन, फ्यूचर फर्स्ट, जीई-आईटीसी, ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरन, गूगल, आदि शामिल हैं।

किस सेक्टर को सबसे ज्यादा ऑफर

सूत्रों के अनुसार जिन सेक्टर्स को सबसे ज्यादा ऑफर मिले उनमें इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, आईटी/सॉफ्टवेयर, फाइनेंस/बैंकिंग/फिनटेक, मैनेजमेंट कंसल्टिंग, डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और डिजाइन शामिल हैं।

जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया समेत इन देशों से इंटरनेशनल ऑफर

आईआईटी बॉम्बे के अनुसार जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर और हांगकांग में स्थानों के साथ 63 स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल ऑफर 63 मिले। वहीं प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपये से अधिक सीटीसी के साथ 85 स्टूडेंट्स को जबरदस्त ऑफर मिले।

प्लेसमेंट का स्टेप 1

प्लेसमेंट सेशन 2023-24 के पहले राउंड में 388 होम और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन शामिल हुए, जिसमें प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) देने वाली कंपनियों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां (पीएसयू) भी शामिल थीं। प्लेसमेंट सेशन के स्टेप 1 के दौरान, संगठनों ने आमने-सामने और वर्चुअल बैठकों के माध्यम से छात्रों के साथ बातचीत की। 20 दिसंबर 2023 तक 1,340 ऑफर दिए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप 1,188 छात्रों को नौकरी मिली है।

ये भी पढ़ें

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में अपरेंटिस पदों पर भर्ती, इस दिन तक आवेदन का मौका, चयन प्रकिया सेमेत डिटेल

यूपीएससी सीएसई 2023 इंटरव्यू के दौरान क्या करें और क्या न करें?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025 जारी, जानिए कैसे चेक करें स्कोर और कटऑफ
ICAI CA जनवरी 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, देखें ऑफिशियल वेबसाइट लिंक