IIT बॉम्बे कैंपस प्लेसमेंट में 85 छात्रों को 1 करोड़ का पैकेज, जानिए किस सेक्टर में सबसे ज्यादा ऑफर

IT Bombay placement 2023-24: आईआईटी बॉम्बे कैंपस प्लेसमेंट में 85 छात्रों को 1 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है। वहीं 63 स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे के 63 स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट में इंटरनेशनल जॉब ऑफर मिले हैं, वहीं 85 स्टूडेंट्स ने कैंपस प्लेसमेंट के दौरान 1 करोड़ रुपये का पैकेज हासिल किया है। इस सीजन के कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाले कुछ टॉप रिक्रूटर्स में एक्सेंचर, एयरबस, एयर इंडिया, एप्पल, आर्थर डी. लिटिल, बजाज, बार्कलेज, कोहेसिटी, दा विंची, डीएचएल, फुलर्टन, फ्यूचर फर्स्ट, जीई-आईटीसी, ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरन, गूगल, आदि शामिल हैं।

किस सेक्टर को सबसे ज्यादा ऑफर

Latest Videos

सूत्रों के अनुसार जिन सेक्टर्स को सबसे ज्यादा ऑफर मिले उनमें इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, आईटी/सॉफ्टवेयर, फाइनेंस/बैंकिंग/फिनटेक, मैनेजमेंट कंसल्टिंग, डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और डिजाइन शामिल हैं।

जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया समेत इन देशों से इंटरनेशनल ऑफर

आईआईटी बॉम्बे के अनुसार जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर और हांगकांग में स्थानों के साथ 63 स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल ऑफर 63 मिले। वहीं प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपये से अधिक सीटीसी के साथ 85 स्टूडेंट्स को जबरदस्त ऑफर मिले।

प्लेसमेंट का स्टेप 1

प्लेसमेंट सेशन 2023-24 के पहले राउंड में 388 होम और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन शामिल हुए, जिसमें प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) देने वाली कंपनियों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां (पीएसयू) भी शामिल थीं। प्लेसमेंट सेशन के स्टेप 1 के दौरान, संगठनों ने आमने-सामने और वर्चुअल बैठकों के माध्यम से छात्रों के साथ बातचीत की। 20 दिसंबर 2023 तक 1,340 ऑफर दिए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप 1,188 छात्रों को नौकरी मिली है।

ये भी पढ़ें

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में अपरेंटिस पदों पर भर्ती, इस दिन तक आवेदन का मौका, चयन प्रकिया सेमेत डिटेल

यूपीएससी सीएसई 2023 इंटरव्यू के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Share this article
click me!

Latest Videos

किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा