AIIMS Rishikesh Faculty Recruitment 2023: एम्स ऋषिकेश में निकली भर्ती, यहां देखिए कैसे करना है अप्लाई

Published : Feb 04, 2023, 02:54 PM IST
jobs

सार

बायोडाटा के आधार पर चयन समिति साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर सकती है। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपने आवेदन में प्रस्तुत डिटेल के सर्टिफिकेट के तौर पर सभी संबंधित मूल दस्तावेज यानी ओरिजिनल डाक्यूमेंट प्रस्तुत करने होंगे। 

करियर डेस्क। AIIMS Rishikesh Faculty Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- ऋषिकेश ने फैकल्टी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार एम्स ऋषिकेश की आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस बीते 17 जनवरी को शुरू हुआ था और यह आगामी 2 मार्च को खत्म होगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- ऋषिकेश में 94 पदों को भरा जाएगा। पात्रता यानी एलिजिबिलिटी, चयन प्रक्रिया और दूसरी अन्य जरूरी डिटेल उम्मीदवारों की सुविधाके लिए नीचे दी जा रही है।

वैकेंसी डिटेल

बैकलॉग वैकेंसी: 82 पद

ताजा वैकेंसी: 12 पद

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें एम्स ऋषिकेश की वेबसाइट के जरिए मांगी गई शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के आधार पर आवेदन करना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

बायोडाटा के आधार पर चयन समिति साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर सकती है। साक्षात्कार के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार यानी इंटरव्यू के समय अपने आवेदन में प्रस्तुत डिटेल के सर्टिफिकेट के तौर पर सभी संबंधित मूल दस्तावेज यानी ओरिजिनल डाक्यूमेंट प्रस्तुत करने होंगे। साक्षात्कार एम्स, ऋषिकेश में आयोजित किए जाएंगे। जिसकी तारीख आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बताई जाएगी।

आवेदन शुल्क क्या और कितना

सामान्य और ओबीसी (पुरुष) के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपए है। वहीं, सामान्य और ओबीसी (महिला) के लिए यह रकम 1000 रुपए है। जबकि एससी/ एसटी के लिए यह रकम 500 रुपए निर्धारित की गई है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इस बारे में और अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार एम्स ऋषिकेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी गाइडलाइंस और नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?