एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बहुत सावधानी से सुधार करें, क्योंकि इसके बाद उम्मीदवारों को किसी तरह के सुधार का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए जल्द ही निर्धारित समय पर जेईई मेन्स 2023 का रिजल्ट घोषित करेगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे एग्जाम रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा से पहले फाइनल उत्तर कुंजी यानी फाइनल ऑन्सर की भी एनटीए की ओर से जारी की जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई (मुख्य) - 2023 सेशन 1 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपनी राज्य पात्रता संहिता यानी स्टेट कोड एलिजिबिलिटी और केटेगरी को संशोधित यानी रिवाइज्ड या संपादित यानी एडिट करने के लिए सुधार विंडो यानी करेक्शन विंडो को फिर से ओपन किया गया है। बदलाव या संपादित करने की अंतिम तारीख 5 फरवरी 2023 तक है।
रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को किसी भी परेशानी से बचने के लिए रिजल्ट की घोषणा से पहले यह अंतिम अवसर है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बहुत सावधानी से सुधार करें, क्योंकि इसके बाद उम्मीदवारों को किसी तरह के सुधार का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। बहरहाल, जेईई मेन्स के परिणाम, फाइनल ऑन्सर की और दूसरी अन्य जरूरी डिटेल्स के लिए उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और हर सूचना से अपडेट रहें।
जेईई मेन 2023 आंसर की में आपत्तियां कैसे उठाएं
उम्मीदवार जेईई मेन्स की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in को ओपन करें।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए जेईई मेन 2023 आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
सवालों को सेलेक्ट करें और आपत्तियां दर्ज कराएं।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
पेज को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी को अपने पास रखें।
जेईई मेन 2023 जनवरी सत्र 2023 रिजल्ट कहां चेक करें
बता दें कि जेईई मेन रिजल्ट दिनांक 2023 सेशन 1 अभी घोषित नहीं किया गया है। वहीं, 5 फरवरी 2023 को करेक्शन विंडो बंद होने के बाद परिणाम जारी होने की उम्मीद है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन 2023 का रिजल्ट जेईई मेन्स की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें