
Ajit Kumar Mishra MPPSC Topper 2023 Success Story: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से जारी राज्य सेवा परीक्षा 2023 फाइनल रिजल्ट में अजीत कुमार मिश्रा ने पूरे प्रदेश में रैंक 1 हासिल किया है। अजीत अब डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) के पद पर नियुक्त होंगे। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 229 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। इनमें से 197 उम्मीदवारों ने फाइनल सेलेक्शन हासिल किया है। इस बीच जानिए MPPSC टॉपर अजीत कुमार मिश्रा कौन हैं और उन्हें कितने नंबर मिले हैं।
अजीत कुमार मिश्रा का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। वे मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता किसान हैं और मां गृहिणी हैं। अजीत फिलहाल मैहर में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। करीब 3-4 महीने पहले ही उनकी पोस्टिंग यहां हुई थी, जहां वे कलेक्टर कार्यालय में अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे थे। हाल ही में वे ग्वालियर में एक महीने की ट्रेनिंग के लिए गए थे और इसी दौरान उनका नाम टॉपर लिस्ट में आ गया। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे पन्ना जिले के लिए गर्व का विषय है।
अजीत मिश्रा का चयन 2022 में पहली बार नायब तहसीलदार के पद पर हुआ था। 2024 में उनका सेलेक्शन असिस्टेंट डायरेक्टर (फाइनेंस) पद के लिए हुआ और अब 2025 में वे MPPSC टॉपर बनकर डिप्टी कलेक्टर के पद तक पहुंच गए हैं। उनकी जर्नी बताती है कि निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
अजीत मिश्रा को को मेन परीक्षा में 821 नंबर, इंटरव्यू में 145 नंबर मिले। इस तरह उन्होंने कुल 1575 में से 966 मार्क्स होसिल किए। अजीत ने EWS कैटेगरी से परीक्षा दी थी और 821/1400 अंक लिखित परीक्षा में तथा 145/175 अंक इंटरव्यू में हासिल किए। यह पूरे राज्य में सबसे अधिक स्कोर रहा।
अजीत कुमार मिश्रा ने अपनी सफलता की कहानी बताते हुए कहा कि उन्हें पढ़ाई के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती आर्थिक तंगी थी। कई बार ऐसा भी हुआ कि पढ़ाई के लिए पैसे नहीं होते थे, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। 12वीं के अच्छे अंकों की वजह से मुझे इंस्पार्ड स्कॉलरशिप मिलती रही। इन्हीं स्कॉलरशिप्स से मैंने अपनी पढ़ाई और कोचिंग के खर्च पूरे किए। धीरे-धीरे मेहनत रंग लाई और आखिरकार मेरा चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ।
ये भी पढ़ें- IAS सोनल गोयल की UPSC मार्कशीट वायरल, जानिए कितने आए थे नंबर
एमपीपीएससी टॉपर 2023 अजीत मिश्रा ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को सलाह दी कि अगर सच में सफलता हासिल करनी है, तो पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें और रोजाना कम से कम 8 से 10 घंटे पढ़ने की आदत डालें। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और मोबाइल फोन पढ़ाई में सबसे बड़ा ध्यान भटकाने वाला जरिया हैं, इसलिए इन्हें सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें।उन्होंने खुद इस टिप्स को फॉलो किया और आज उसका रिजल्ट सबके सामने है।
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 की मुख्य परीक्षा 11 से 16 मार्च 2024 के बीच आयोजित हुई थी। मेन रिजल्ट 30 दिसंबर 2024 को जारी हुआ था, जबकि इंटरव्यू 7 जुलाई से 7 अगस्त 2025 तक चले। फाइनल रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- कौन हैं किसान की बेटी सीमा बडोली, सरकारी स्कूल से पढ़ MP में बनी डिप्टी कलेक्टर