ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2024 एडमिट कार्ड जारी, जानें डाउनलोड करने का तरीका, Direct Link

Published : Jan 17, 2024, 12:27 PM ISTUpdated : Jan 17, 2024, 12:32 PM IST
all india sainik schools entrance exam 2024 admit card released

सार

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2024 कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है, जिससे सीबीएसई से संबद्ध अंग्रेजी मीडियम रेजिडेंशियल स्कूलों में एडमिशन की सुविधा मिलती है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल एडमिशन परीक्षा (एआईएसएसईई) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके ऑफिशियल वेबसाइट से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 28 जनवरी (रविवार) को आयोजित होने वाली है।

कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए परीक्षा

AISSEE-2024 कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है, जिससे छात्र सीबीएसई से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम के आवासीय स्कूलों में शामिल हो सकते हैं जो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), खडकवासला (पुणे), भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला और अन्य ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए कैडेट तैयार करते हैं। वर्तमान में देशभर में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं।

35 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना के लिए मंजूरी

सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों की आयु 31 मार्च, 2023 तक 10 से 12 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने 35 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी है।

कक्षा 6 में लड़कियों के लिए एडमिशन ओपन

रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन कक्षा 6 में लड़कियों के लिए एडमिशन खुला है। महिला छात्रों के लिए आयु सीमा लड़कों के समान ही हैं। कक्षा 9 में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2024 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8 उत्तीर्ण होनी चाहिए।

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

AISSEE Admit Card Direct Link To Download

एआईएसएसईई एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें

  • एनटीए एआईएसएसईई की ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध एआईएसएसईई एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें

आर प्रज्ञाननंदा काैन हैं, जानिए भारत के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी को

आज जारी होंगे यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के नतीजे, जानें कैसे चेक करें? हेल्पलाइन नंबर समेत पूरी डिटेल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

UPSC CDS Exam 1 2026: 451 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानिए IMA, INA, AFA में कितनी सीटें?
UPSC Interview 2025: गिरगिट रंग क्यों बदलता है? जानें IAS इंटरव्यू के 7 कॉमन साइंस सवालों के जवाब