असम बोर्ड 10वीं के छात्र ध्यान दें...अब इस दिन होगा Science-English का पेपर, आ गई नई Dates

इस साल असम में बोर्ड परीक्षा विवादों में रही। पहले 12वीं के पेपर लीक होने की खबर मिली। हालांकि बोर्ड ने इससे इनकार कर दिया था। फिर 10वीं इंग्लिश के पेपर में जमकर नकल हुए और इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ।

करियर डेस्क : असम बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर आ रही है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (SEBA) ने 10वीं साइंस और इंग्लिश के पेपर (Assam HSLC Exam 2023) की नई तारीख जारी कर दी है। पेपर लीक के चलते इन दोनों सब्जेक्ट्स के पेपर को कैंसिल कर दिया गया था। इस साल बोर्ड की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसकी जानकारी राज्य के एजुकेशन मिनिस्टर रनोज पेगू (Assam Education Minister Ranoj Pegu) ने दिया है।

पेपर लीक, कैंसिल हुए थे एग्जाम

Latest Videos

बता दें कि असम बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट यानी 10वीं क्लास का जनरल साइंस का पेपर रद्द कर दिया है। यह पेपर सोमवार, 13 मार्च, 2023 को आयोजित होनी थी। बोर्ड की तरफ से यह फैसला पेपर लीक होने के बाद लिया गया है।

अब कब होंगे पेपर

13 मार्च को ही असम बोर्ड की तरफ से इन सब्जेक्ट्स के पेपर की अगली तारीख भी जारी कर दी है। नई तारीखों के मुताबिक, जनरल साइंक का पेपर 30 मार्च, 2023 को दोबारा से आयोजित की जाएगी। यह पेपर सुबह 9 बजे से शुरू होगी। वहीं, 10वीं इंग्लिश का पेपर 28 मार्च, 2023 को दोबारा से कराया जाएगा।

10 के छात्र-छात्राएं ध्यान दें..

बोर्ड की तरफ से सभी छात्र-छात्राओं को इस खबर से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी और अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़ने की सलाह दी गई है। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि छात्र किसी भी फर्जी वेबसाइट से एग्जाम की डेट्स चेक न करें। किसी भी तरह की समस्या के लिए अपने स्कूल या बोर्ड में संपर्क करें।

इस साल विवादों में रही बोर्ड परीक्षा

बता दें कि असम में इस बार बोर्ड परीक्षाएं काफी विवाद में रही हैं। मैट्रिक और हायर सेकेंडरी परीक्षा में कई पेपर लीक हुए हैं। 10वीं से पहले 12वीं के केमिस्ट्री का पेपर लीक होने की खबर मिली थी। हालांकि बोर्ड की तरफ से और शिक्षा मंत्री ने इससे साफ इनकार कर दिया था। वहीं, 10वीं के अंग्रेजी के पेपर में नकल करने वाले छात्रों के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए थे।

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी : डाक विभाग में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, सैलरी 63,000 तक

 

LIC AAO Prelims Result 2022 : इंतजार खत्म ! इस दिन आ रहा प्रीलिम्‍स एग्‍जाम का रिजल्‍ट, नोट कर लें जरूरी पॉइंट्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM