
करियर डेस्क : असम बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर आ रही है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (SEBA) ने 10वीं साइंस और इंग्लिश के पेपर (Assam HSLC Exam 2023) की नई तारीख जारी कर दी है। पेपर लीक के चलते इन दोनों सब्जेक्ट्स के पेपर को कैंसिल कर दिया गया था। इस साल बोर्ड की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसकी जानकारी राज्य के एजुकेशन मिनिस्टर रनोज पेगू (Assam Education Minister Ranoj Pegu) ने दिया है।
पेपर लीक, कैंसिल हुए थे एग्जाम
बता दें कि असम बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट यानी 10वीं क्लास का जनरल साइंस का पेपर रद्द कर दिया है। यह पेपर सोमवार, 13 मार्च, 2023 को आयोजित होनी थी। बोर्ड की तरफ से यह फैसला पेपर लीक होने के बाद लिया गया है।
अब कब होंगे पेपर
13 मार्च को ही असम बोर्ड की तरफ से इन सब्जेक्ट्स के पेपर की अगली तारीख भी जारी कर दी है। नई तारीखों के मुताबिक, जनरल साइंक का पेपर 30 मार्च, 2023 को दोबारा से आयोजित की जाएगी। यह पेपर सुबह 9 बजे से शुरू होगी। वहीं, 10वीं इंग्लिश का पेपर 28 मार्च, 2023 को दोबारा से कराया जाएगा।
10 के छात्र-छात्राएं ध्यान दें..
बोर्ड की तरफ से सभी छात्र-छात्राओं को इस खबर से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी और अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़ने की सलाह दी गई है। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि छात्र किसी भी फर्जी वेबसाइट से एग्जाम की डेट्स चेक न करें। किसी भी तरह की समस्या के लिए अपने स्कूल या बोर्ड में संपर्क करें।
इस साल विवादों में रही बोर्ड परीक्षा
बता दें कि असम में इस बार बोर्ड परीक्षाएं काफी विवाद में रही हैं। मैट्रिक और हायर सेकेंडरी परीक्षा में कई पेपर लीक हुए हैं। 10वीं से पहले 12वीं के केमिस्ट्री का पेपर लीक होने की खबर मिली थी। हालांकि बोर्ड की तरफ से और शिक्षा मंत्री ने इससे साफ इनकार कर दिया था। वहीं, 10वीं के अंग्रेजी के पेपर में नकल करने वाले छात्रों के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए थे।
इसे भी पढ़ें
खुशखबरी : डाक विभाग में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, सैलरी 63,000 तक
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi