सार

18 मार्च, 2023 को एलआईसी एएओ मेंस एग्जाम आयोजित होगी। जिसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए LIC में AAO के 300 खाली पदों को भरा जाएगा। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

करियर डेस्क : एलआईसी एएओ प्रीलिम्‍स परीक्षा 2022 (LIC AAO Prelims Result 2022) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जल्द ही इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा। नतीजों की घोषणा होने के बाद असिस्‍टेंट एडमिनिस्‍ट्रेटिव ऑफिसर एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

LIC AAO Prelims Result 2022 की डेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रीलिम्‍स एग्‍जाम का रिजल्‍ट इसी हफ्ते में किसी दिन जारी हो सकता है। प्रीलिम्‍स एग्जाम क्‍वालिफाई करने वाले उम्मीदवार को मेन्‍स परीक्षा में शामिल होना होगा। 18 मार्च,2023 को एलआईसी एएओ मेन्‍स परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड तय समय पर अपलोड कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपनी लॉगिन की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

LIC AAO Prelims Result 2022 इस तरह करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर करियर सेक्शन में जाकर 'LIC AAO Prelims Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां अपनी लॉगिन डिटेल्‍स भरें.
  4. लॉगिन डिटेल्‍स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  5. आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

कितने पद पर एग्जाम

कैंडिडेट्स अपने स्कोरकार्ड की एक कॉपी अपने पास रखें। बता दें कि इस भर्ती के जरिए LIC में AAO के 300 खाली पदों को भरा जाएगा। कैंडिडेट्स किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि प्रीलिम्स एग्जाम के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू और 31 जनवरी, 2023 को संपन्न हुई थी।

इसे भी पढ़ें

UPPSC PCS 2023 : आवेदन के बीच आयोग का एक और नोटिस, फॉर्म भरने से पहले डाल लें एक नजर

 

सरकारी नौकरी : 5,369 पदों पर आवेदन शुरू, 10वीं-12वीं और ग्रेजुएट करें अप्लाई