छंटनी के सीजन में 5 बड़े कॉरपोरेट करने जा रहे हैं बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भर्ती

छंटनी के इस सीजन में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। देश के पांच बड़े कॉरपोरेट बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भर्ती करने जा रहे हैं। आईटी सेक्टर में तेजी आ रही है।

नई दिल्ली। छंटनी के सीजन में देश के पांच बड़े कॉरपोरेट बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भर्ती करने जा रहे हैं। जॉब पोर्टल Naukri.com की फरवरी 2023 की जॉबस्पीक रिपोर्ट के अनुसार भारत में जनवरी 2023 के मुकाबले फरवरी 2023 में लोगों को अधिक नौकरी मिली है।

पिछले कुछ महीनों में गिरावट के बाद आईटी क्षेत्र ने सकारात्मक वापसी का संकेत दिया। इसके साथ ही रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्रों में भी सकारात्मक वापसी हो रही है। बड़े शहरों में एक बार फिर रोजगार के मौके बढ़े हैं। नौकरी डॉट कॉम के मुख्य व्यवसाय अधिकारी पवन गोया के अनुसार आईटी क्षेत्र में फरवरी में 10% की वृद्धि दिखी है। 

Latest Videos

एनालिटिक्स मैनेजर्स, क्लाउड सिस्टम्स, बिग डेटा इंजीनियर्स, ऑगमेंटेड रियलिटी क्यूए टेस्टर्स और एडमिनिस्ट्रेटर की मांग क्रमशः 29%, 25%, 21% और 20% बढ़ी है। डेटा साइंटिस्ट और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की डिमांड उतनी नहीं बढ़ी है। सीनियर प्रोफेशनल्स का हायरिंग ट्रेंड में दबदबा कायम है। वहीं, फ्रेश ग्रैजुएट्स की डिमांड स्थिर बनी हुई है। 8-12 साल और 16 साल से ज्यादा अनुभव वाले पेशेवरों की भर्ती में गिरावट देखी गई है।

ये कंपनियां कर रहीं हैं बड़े पैमाने पर नई भर्तियां

प्राइस वॉटरहाउस कूपर्स: प्राइस वॉटरहाउस कूपर्स की योजना भारत में अपने संचालन का विस्तार करने की है। इसके लिए कंपनी ने भारत में अगले पांच साल में 30,000 लोगों को नियुक्त करने की योजना बनाई है। कंपनी का लक्ष्य भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या 80 हजार तक बढ़ाना है। वर्तमान में भारत में कंपनी के 50,000 से अधिक कर्मचारी हैं।

इंफोसिस: लिंक्डइन का कहना है कि इंफोसिस में 4,263 कर्मियों की भर्ती की जाएगी। इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और क्यूए कैटेगरी, परामर्श, प्रोजेक्ट एंड प्रोग्राम मैनेजमेंट जैसे रोल के लिए कर्मियों की भर्ती होगी। इसके साथ ही इंजीनियरिंग-हार्डवेयर और नेटवर्क और आईटी व सूचना सुरक्षा से जुड़े कर्मियों की भी भर्ती होगी।

एयर इंडिया: एयर इंडिया द्वारा 2023 में 900 से अधिक नए पायलटों और 4,000 से अधिक केबिन क्रू सदस्यों को नियुक्त करने की उम्मीद है। कंपनी मेंटेनेंस इंजीनियरों और पायलटों को भी बड़ी संख्या में नियुक्त करेगी।

टीसीएस: टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के एचआर प्रमुख मिलिंद लक्कड़ ने कहा है कि कंपनी अपनी लैटरल हायरिंग नहीं रोक रही है। कंपनी चौथी तिमाही के दौरान कुछ हजार लोगों को नियुक्त कर सकती है।

विप्रो: लिंक्डइन के अनुसार विप्रो के पास भारत में 3,292 लोगों की भर्ती करने वाली है। कंपनी कंटेंट रिव्यूअर से लेकर मार्केट लीड तक की भर्ती करेगी। इसके साथ ही कस्टमर सक्सेस, सर्विस एंड ऑपरेशन्स, इंजीनियरिंग - सॉफ्टवेयर, आईटी और सूचना सुरक्षा तथा फाइनेंस एंड अकाउंट के पदों के लिए भी भर्ती होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts