
Viral Auto Driver Story: इनदिनों सोशल मीडिया पर एक ऑटो ड्राइवर की कहानी तेजी से वायरल हो रही है, जिसकी जिंदगी और सोच दोनों ही लाखों लोगों को प्रेरणा दे रही हैं। यह कोई आम ऑटो वाला नहीं है। यह इंसान डबल MA है, 7 भाषाओं में माहिर है, MNC कंपनियों में काम कर चुका है और कभी IAS बनने का सपना देखा करता था। लेकिन हालात ने ऐसी करवट ली कि पढ़ाई बीच में ही छूट गई और अब यह शख्स बेंगलुरु की सड़कों पर ऑटो चलाकर अपनी जिंदगी बिता रहा है। जानिए इस आटो ड्राइवर के बारे में, क्यों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इसकी कहानी। बेंगलुरु की सड़कों पर ऑटो चलाकर अपनी जिंदगी बिता रहे इस पढ़े-लिखे शख्स की प्रेरणादायक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो हैदराबाद के कंटेंट क्रिएटर अभिनव मायलावरापु ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अभिनव बताते हैं कि जब वह बेंगलुरु में वे D Mart से लौट रहे थे, तो उन्होंने एक ऑटो लिया और फिर अगले 15 मिनट उनकी जिंदगी के सबसे यादगार लम्हों में बदल गए।
अभिनव ने बताया कि ऑटो ड्राइवर ने उन्हें और उनके दोस्तों को एक दिलचस्प चैलेंज दिया। उसने कहा, अगर तुम लोग COMPUTER का फुल फॉर्म बता दो, तो मैं किराया नहीं लूंगा। वो इतने आत्मविश्वास से भरा हुआ था कि मानो उसे यकीन था कोई जवाब नहीं देगा और हुआ भी वही। जब कोई जवाब नहीं दे पाया, तब ऑटो ड्राइवर ने खुद जवाब दिया- COMPUTER means- Commonly Operated Machine Purposely Used for Trade, Education and Research उसका यह जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए। फिर उसने एक और लाइन कही जो दिल छू गई- Learning makes you earning, earning wont make you learning.
बातचीत के दौरान ऑटो ड्राइवर ने अपनी जिंदगी की झलक भी दी। उसने बताया कि IAS की तैयारी की थी। डबल MA किया है, एक इंग्लिश में और एक पॉलिटिकल साइंस में। लेकिन तभी परिवार ने मेरी शादी करा दी, बच्चे हुए और पढ़ाई छूट गई। इस शख्स की जानकारी देखकर अभिनव और उनके दोस्त चौंक गए। उन्होंने बताया कि यह ऑटो ड्राइवर अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, उर्दू, तेलुगु, मलयालम और तमिल जैसी 7 भाषाएं आसानी से बोलता है। ड्राइवर ने खुद कहा उर्दू तो मैं ऐसे बोलता हूं जैसे कोई मुस्लिम भाई।
ये भी पढ़ें- Success Story: विदेश की हाई सैलरी जॉब छोड़ी, तीसरी बार में पास की UPSC, अब हैं IAS की पत्नी
उस पढ़े-लिखे ऑटो ड्राइवर ने यह भी बताया कि वह पहले कई बड़ी MNC कंपनियों में काम कर चुका है। MNCs पैसा तो अच्छा देती हैं, लेकिन तुम्हें पूरी तरह निचोड़ भी देती हैं। अब वह ऑटो चलाकर जिंदगी बिता रहा है, लेकिन उसके चेहरे पर कोई शिकवा नहीं, बल्कि एक संतोष और मुस्कान है।
वीडियो के अंत में अभिनव कहते हैं, थक गए थे शॉपिंग से, लेकिन इस 15 मिनट की ऑटो राइड ने दिन बना दिया। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक सवारी नहीं थी, बल्कि एक जिंदगी की क्लास थी, जहां उन्हें अनुभव, ज्ञान और इंसानियत की असली कीमत का एहसास हुआ।
ये भी पढ़ें- UGC NET June 2025 रिजल्ट 22 जुलाई को यहां करें चेक, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस ऑटो ड्राइवर की सादगी, समझ और ज्ञान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए। दूसरे ने कमेंट किया, जिंदगी सफलता और असफलता से भरी होती है, लेकिन असली बात ये है कि हम उससे क्या सीखते हैं।