BCCI में नौकरी का मौका: बैंगलोर के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए निकली वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

Published : Aug 07, 2025, 06:29 PM ISTUpdated : Aug 07, 2025, 06:34 PM IST
BCCI COE Recruitment 2025 bangalore

सार

BCCI COE Bengaluru Recruitment 2025: बीसीसीआई ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बैटिंग, बॉलिंग फैकल्टी और हेड ऑफ स्पोर्ट्स साइंस जैसे बड़े पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जानिए योग्यता, अनुभव, कब तक कर सकते हैं अप्लाई और क्या है सेलेक्शन प्रोसेस।

BCCI Centre of Excellence Recruitment 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बैंगलोर में मौजूद अपने Centre of Excellence (COE) में कुछ अहम पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। एएनआई की खबर के अनुसार ये भर्तियां फुल टाइम होंगी और कोचिंग, ट्रेनिंग और स्पोर्ट्स साइंस जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करने का मौका देंगी। अगर आप क्रिकेट की दुनिया में करियर बनाना चाहते हैं या पहले से इस फील्ड से जुड़े हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। BCCI का यह सेंटर देश के क्रिकेट सिस्टम को और मजबूत करने की दिशा में काम करता है और अब इसमें शामिल होने का मौका है। जानिए कौन-कौन से पद निकले हैं, योग्यता क्या होनी चाहिए और कब तक अप्लाई कर सकते हैं।

BCCI Jobs 2025 Vacancy List: कौन-कौन से पोस्ट पर है वैकेंसी, जरूरी योग्यता

BCCI Level 2 Level 3 Coach Vacancy: रेजिडेंट फैकल्टी- बैटिंग

इस रोल में चयनित कोच को BCCI के लेवल 0 से लेकर लेवल 3 तक के कोच एजुकेशन प्रोग्राम्स में ट्रेनिंग देनी होगी। साथ ही कोर्स कंटेंट बनाना, कोचिंग मूल्यांकन करना, मेंटरशिप देना और कोचों के डवलपमेंट पर नजर रखना भी काम में शामिल होगा।

जरूरी योग्यता: फर्स्ट क्लास या इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हों। BCCI का लेवल-2 या लेवल-3 कोचिंग सर्टिफिकेट अगर हो तो प्राथमिकता दी जाएगी। कम से कम 5 साल का कोचिंग एक्सपीरिएंगस राज्य या एलीट यूथ टीम्स के साथ हो। डिजिटल प्लेटफॉर्म और परफॉर्मेंस एनालिसिस टूल्स का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

BCCI Jobs Bengaluru 2025: रेजिडेंट फैकल्टी- बॉलिंग

यह पद ऊपर बताए गए बैटिंग कोच वाले पद के जैसा ही है, बस इसमें बॉलिंग कोचिंग और ट्रेनिंग पर खास ध्यान देना होगा। कोचिंग कोर्सेस को डिजाइन करना, मेंटरिंग देना और प्रदर्शन का विश्लेषण करना इसके अहम हिस्से होंगे।

जरूरी योग्यता: फर्स्ट क्लास या इंटरनेशनल क्रिकेट खेला हो। BCCI लेवल-2 या लेवल-3 कोच को वरीयता मिलेगी। 5 साल या उससे ज्यादा का कोचिंग एक्सपीरिएंस। कोच डेवलपमेंट सिस्टम, एलएमएस और परफॉर्मेंस ट्रैकिंग टूल्स की समझ हो।

Sports Science Job in Indian Cricket: हेड- स्पोर्ट्स साइंस और मेडिसिन

यह पद उनके लिए है जो स्पोर्ट्स साइंस और एथलीट्स की फिटनेस के फील्ड में अनुभव रखते हैं। इस रोल में स्ट्रेटजिक प्लानिंग, खिलाड़ियों की चोटों की रोकथाम और रिहैबिलिटेशन और पूरे हाई परफॉर्मेंस सेटअप को संभालने की जिम्मेदारी होगी।

जरूरी योग्यता: स्पोर्ट्स साइंस या संबंधित फील्ड में मास्टर डिग्री, PhD हो तो और अच्छा। मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम्स को लीड करने का कम से कम 5 साल का अनुभव हो। हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट एनवायरनमेंट में काम करने की समझ हो। एथलीट डेवलपमेंट, क्लीनिकल गवर्नेंस और स्ट्रैटजिक प्लानिंग की जानकारी हो।

ये भी पढ़ें-  SBI Clerk Bharti 2025: एसबीआई क्लर्क की 6589 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, जानिए फीस और योग्यता

BCCI COE Bengaluru Recruitment Important Dates: इंपोर्टेंट डेट्स और डिटेल्स

  • आवेदन करने की लास्ट डेट: 20 अगस्त 2025, शाम 5 बजे तक है।
  • जॉब लोकेशन: सभी पद बैंगलोर स्थित BCCI के Centre of Excellence में होंगे।
  • सेलेक्शन प्रोसेस: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • आयु सीमा: आवेदन के समय उम्मीदवार की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- UPSC 1130 पदों पर करेगा Direct Recruitment, यूपीएससी चेयरमैन अजय कुमार ने कहा- अब कंपनियों को भी भेजेंगे अलर्ट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए