UPSC Mid Level Vacancies 2025: यूपीएससी 2025-26 में अनुभवी प्रोफेशनल्स के लिए 1130 पदों पर डायरेक्ट भर्ती करने जा रहा है। चेयरमैन अजय कुमार ने बताया कि अब कंपनियों और संस्थानों को वैकेंसी की जानकारी सीधे भेजी जाएगी। जानिए डिटेल।

UPSC Vacancy for Working Professionals: अगर आप किसी प्रोफेशनल संस्था या इंडस्ट्री से जुड़े हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग अब सिर्फ IAS-IPS जैसे युवाओं के एग्जाम ही नहीं, बल्कि अनुभवी प्रोफेशनल्स के लिए भी भर्ती के दरवाजे खोल रहा है। अब UPSC सीधे मिड-लेवल पदों पर भर्ती के लिए कंपनियों, संस्थाओं और यूनिवर्सिटीज को अलर्ट भेजेगा ताकि इन अवसरों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा योग्य उम्मीदवारों तक पहुंचे।

UPSC चेयरमैन अजय कुमार ने शेयर की जानकारी

UPSC चेयरमैन अजय कुमार ने अपने LinkedIn पोस्ट में बताया कि आयोग हर साल कई ऐसे पदों के लिए भर्तियां निकालता है, जिनमें अनुभव जरूरी होता है। लेकिन जानकारी की कमी के कारण इन वैकेंसीज पर या तो कम आवेदन आते हैं या फिर योग्य लोग मौके से चूक जाते हैं। इस समस्या को हल करने के लिए UPSC ने देशभर की कंपनियों, प्रोफेशनल संस्थाओं और यूनिवर्सिटीज को जोड़ने की मुहिम शुरू की है।

UPSC अब खुद पहुंचाएगा नौकरी की जानकारी, सीधे संस्थाओं को भेजेगा अलर्ट

अब UPSC की रणनीति साफ है, जिन लोगों तक नौकरी की जानकारी नहीं पहुंचती, अब उनके संस्थानों तक सीधे अलर्ट भेजे जाएंगे। इसके लिए आयोग ने कंपनियों, यूनिवर्सिटीज, इंडस्ट्री एसोसिएशन और प्रोफेशनल बॉडीज से अपील की है कि वे खुद को रजिस्टर कर लें ताकि उनके कर्मचारी या सदस्य इन भर्तियों का लाभ ले सकें।

कौन-कौन सी संस्थाएं UPSC से जुड़ सकती हैं?

प्रोफेशनल संस्थाएं

नेशनल मेडिकल कमीशन

ICAI (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स)

ICSI (कंपनी सेक्रेटरीज)

बार काउंसिल ऑफ इंडिया

फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA)

INSA, INAE जैसी वैज्ञानिक संस्थाएं

इंडस्ट्री एसोसिएशन

NASSCOM

CII

FICCI

ASSOCHAM

PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स

इंडियन सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन

शिक्षा संस्थान

IITs, IIMs, NITs

IIITs, IISc, ISI

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज

प्रमुख पब्लिक और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज

कॉर्पोरेट और NGO सेक्टर

पब्लिक सेक्टर कंपनियां

बड़ी प्राइवेट कंपनियां

HR डिवीजन जो गवर्नमेंट सेक्टर में सेकंडमेंट या ट्रांजिशन में रुचि रखते हों

UPSC की वैकेंसी अपडेट पाने के लिए संस्थान कैसे जुड़ें?

अगर कोई संस्था या संगठन UPSC से वैकेंसी अपडेट पाना चाहता है तो वह ra-upsc@gov.in पर ईमेल भेजकर रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

व्यक्तिगत प्रोफेशनल्स कैसे पाएं जानकारी?

जो उम्मीदवार किसी संस्था से जुड़े नहीं हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट और लिंक्डइन से वैकेंसी की जानकारी ले सकते हैं:

Website: www.upsc.gov.in

LinkedIn: UPSC Official Handle

कौन-कौन से पद होते हैं UPSC की इन भर्तियों में?

इन पदों के लिए 5 से 20 साल तक का अनुभव जरूरी होता है। आमतौर पर ये पद केंद्र सरकार के मंत्रालयों, आयोगों और नीतिगत संस्थानों में होते हैं। जैसे-

  • सलाहकार (Advisor)
  • निदेशक (Director)
  • वैज्ञानिक अधिकारी
  • पॉलिसी एक्सपर्ट
  • टेक्निकल या मैनेजमेंट पद

ये भी पढ़ें- IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को जानिए, UPSC रैंक, लाइफ फैक्ट्स

UPSC ने 2025–26 की संभावित मिड-लेवल भर्तियों की लिस्ट भी जारी की

UPSC ने साल 2025-26 की संभावित भर्तियों की डिटेल भी शेयर की है, जिसके अनुसार 1130 वैकेंसी हैं-

कैटेगरीपोस्ट वैकेंसीएक्सपीरिएंस
मेडिकल 4641 से 5 साल
साइंटिफिक, इंजीनियरिंग, टेक्निकल- 4961 से 10 साल
मैनेजमेंट, रिसर्च, फाइनेंस821 से 3 साल
टीचिंग 201 से 12 साल
लीगल 681 से 13 साल

इनमें भर्तियां संबंधित मंत्रालय, डिपार्टमेंट या सरकारी संस्थानों में की जाएंगी।

ये भी पढ़ें- भारत में IAS-IPS के जैसा पाकिस्तान में कौन सी पोस्ट, सैलरी और पावर में कौन आगे?