IAS रिया डाबी को तो सब जानते हैं, लेकिन आप उनके पति IPS मनीष कुमार के बारे में जानते हैं? हाल में राजस्थान सरकार ने उनका तबादला किया है। जानिए उनके करियर, पर्सनल लाइफ की खास बातें।
IPS मनीष पहले उदयपुर में ASP के पद पर कार्यरत थे। अब उनका प्रमोशन हो गया है और वे डूंगरपुर जिले के नए SP बने हैं। पोस्टिंग बदली है, लेकिन उनकी सोच और सेवा का जज्बा वही है।
डूंगरपुर SP बनने के बाद IPS मनीष ने लिखा ASP से SP बनने तक रैंक बदला है, जिम्मेदारी बदली है, लेकिन मकसद वही है- भरोसा बनाना, सुरक्षा देना और हर नागरिक के साथ खड़ा रहना।
मनीष कुमार 2021 बैच के राजस्थान कैडर के IPS अधिकारी हैं। उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 581वीं रैंक हासिल की थी।
IPS मनीष और IAS रिया डाबी की पहली मुलाकात मसूरी स्थित LBSNAA ट्रेनिंग एकेडमी में हुई थी। दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया।
IPS मनीष कुमार और IAS रिया डाबी ने अपने रिश्ते को 2024 में शादी में बदल दिया। रिया डाबी खुद एक IAS अधिकारी हैं और देश की पॉपुलर IAS टीना डाबी की छोटी बहन भी हैं।
IAS रिया डाबी उदयपुर जिले में CEO (जिला परिषद) पद पर हैं, वहीं IPS मनीष डूंगरपुर के SP हैं। दोनों की पोस्टिंग करीब 100 km दूर है, लेकिन सेवा का जज्बा और रिश्ता दोनों मजबूत है।