Hindi

IPS नवजोत सिम्मी की 10 फोटोज, हर लुक में लगती हैं शानदार

Hindi

IPS नवजोत सिम्मी: खूबसूरती और काबिलियत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

नवजोत सिम्मी न सिर्फ एक बहादुर अफसर हैं, बल्कि उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास भी लोगों को खूब पसंद आता है। लाखों युवा लड़कियां उन्हें फॉलो करती हैं।

Image credits: Dr Navjot Simi Singla x.com
Hindi

IPS बनने से पहले थीं डेंटिस्ट

नवजोत सिम्मी, जो आज एक सशक्त महिला IPS ऑफिसर हैं, पहले पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली एक डेंटिस्ट थीं। उन्होंने BDS की पढ़ाई बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज से की थी।

Image credits: Dr Navjot Simi Singla x.com
Hindi

डॉक्टर बनीं लेकिन दिल नहीं लगा

डेंटिस्ट की नौकरी करते हुए नवजोत सिम्मी को महसूस हुआ कि वो इस फील्ड में संतुष्ट नहीं हैं। तभी उन्होंने तय किया कि वो UPSC की तैयारी करेंगी और देश की सेवा करेंगी।

Image credits: navjotsimi/instagram
Hindi

पहले प्रयास में नहीं मिली सफलता, पर हारी नहीं

2016 में पहला प्रयास असफल रहा, लेकिन नवजोत सिम्मी ने हार नहीं मानी। 2017 में उन्होंने शानदार वापसी की और ऑल इंडिया रैंक 735 हासिल कर IPS बनीं।

Image credits: navjotsimi/instagram
Hindi

बिना कोचिंग के पास की UPSC

जहां कई लोग लाखों रुपये खर्च कर कोचिंग लेते हैं, नवजोत सिम्मी ने खुद से पढ़ाई की। उन्होंने ऑनलाइन रिसोर्सेज का बखूबी इस्तेमाल किया और अपने दम पर UPSC पास किया।

Image credits: navjotsimi/instagram
Hindi

महिला और बच्चों की सुरक्षा में आगे

आज नवजोत सिम्मी बिहार में वीकर सेक्शन सेल में SP के तौर पर काम कर रही हैं। उनका फोकस महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर रहता है।

Image credits: Dr Navjot Simi Singla x.com
Hindi

सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं IPS नवजोत सिम्मी

नवजोत सिम्मी सिर्फ IPS ऑफसर ही नहीं, सोशल मीडिया स्टार भी हैं। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वो ड्यूटी और पर्सनल लाइफ से जुड़ी पोस्ट शेयर करती हैं। उनके फॉलोअर्स मिलियन में हैं।

Image credits: navjotsimi/instagram
Hindi

लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं

नवजोत सिम्मी की लव स्टोरी भी खूब वायरल हुई। उन्होंने IAS अफसर तुषार सिंगला से शादी की है, जो 2015 बैच के अधिकारी हैं और इस वक्त बिहार के बांका जिले के डीएम हैं।

Image credits: navjotsimi/Instagram
Hindi

वैलेंटाइन डे पर की शादी

अपने बिजी शेड्यूल की वजह से दोनों शादी के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे थे। फिर 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे पर नवजोत ने वेस्ट बंगाल जाकर तुषार के ऑफिस में ही शादी रजिस्टर कर ली।

Image credits: navjotsimi/instagram

IPS आशना चौधरी की 10 खूबसूरत तस्वीरें देख हर कोई हो गया फिदा

Career Tips: सिर्फ डिग्री नहीं, नौकरी के लिए ये स्किल्स भी हैं जरूरी

AI इंजीनियर कैसे बनें, जानिए Google में कितनी मिलती है सैलरी

IAS सृष्टि डबास टैलेंट और ब्यूटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, देखें Photos