नवजोत सिम्मी न सिर्फ एक बहादुर अफसर हैं, बल्कि उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास भी लोगों को खूब पसंद आता है। लाखों युवा लड़कियां उन्हें फॉलो करती हैं।
नवजोत सिम्मी, जो आज एक सशक्त महिला IPS ऑफिसर हैं, पहले पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली एक डेंटिस्ट थीं। उन्होंने BDS की पढ़ाई बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज से की थी।
डेंटिस्ट की नौकरी करते हुए नवजोत सिम्मी को महसूस हुआ कि वो इस फील्ड में संतुष्ट नहीं हैं। तभी उन्होंने तय किया कि वो UPSC की तैयारी करेंगी और देश की सेवा करेंगी।
2016 में पहला प्रयास असफल रहा, लेकिन नवजोत सिम्मी ने हार नहीं मानी। 2017 में उन्होंने शानदार वापसी की और ऑल इंडिया रैंक 735 हासिल कर IPS बनीं।
जहां कई लोग लाखों रुपये खर्च कर कोचिंग लेते हैं, नवजोत सिम्मी ने खुद से पढ़ाई की। उन्होंने ऑनलाइन रिसोर्सेज का बखूबी इस्तेमाल किया और अपने दम पर UPSC पास किया।
आज नवजोत सिम्मी बिहार में वीकर सेक्शन सेल में SP के तौर पर काम कर रही हैं। उनका फोकस महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर रहता है।
नवजोत सिम्मी सिर्फ IPS ऑफसर ही नहीं, सोशल मीडिया स्टार भी हैं। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वो ड्यूटी और पर्सनल लाइफ से जुड़ी पोस्ट शेयर करती हैं। उनके फॉलोअर्स मिलियन में हैं।
नवजोत सिम्मी की लव स्टोरी भी खूब वायरल हुई। उन्होंने IAS अफसर तुषार सिंगला से शादी की है, जो 2015 बैच के अधिकारी हैं और इस वक्त बिहार के बांका जिले के डीएम हैं।
अपने बिजी शेड्यूल की वजह से दोनों शादी के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे थे। फिर 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे पर नवजोत ने वेस्ट बंगाल जाकर तुषार के ऑफिस में ही शादी रजिस्टर कर ली।