
WBJEE Result 2025 Postponed: पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने WBJEE 2025 का रिजल्ट फिलहाल टाल दिया है, जो कि पहले आज यानी 7 अगस्त को जारी होना था। बोर्ड ने अभी WBJEE 2025 Result जारी करने को लेकर नई डेट का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में कैंडिडेट जिन्होंने WBJEE 2025 की परीक्षा दी थी और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब थोड़ा और इंतजार करना होगा।
WBJEE रिजल्ट पहले ही एक महीने से ज्यादा लेट हो चुका है। इसकी वजह कानूनी पेंच था, जो अब जाकर सुलझा है। दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा घोषित नई ओबीसी लिस्ट पर विवाद चल रहा था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस लिस्ट पर रोक लगाई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया, जिससे बोर्ड को रिजल्ट जारी करने की इजाजत मिल गई।
बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने पहले साफ कहा था कि WBJEE 2025 का रिजल्ट 7 अगस्त को जारी होगा। इसके लिए उन्होंने कहा था कि उम्मीदवार 31 जुलाई से 2 अगस्त तक WBJEE पोर्टल पर अपने जाति प्रमाण पत्र (कैटेगरी सर्टिफिकेट) की जानकारी अपलोड कर लें। इसके बाद सभी डेटा को अपडेट कर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। उम्मीद थी कि सारी प्रक्रिया समय पर पूरी हो जाएगी, लेकिन अब फिर से मामला अटक गया है।
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, WBJEE और JEMAS-PG परीक्षाओं से जुड़े कुछ कैंडिडेट्स ने कोर्ट को शिकायत भेजी कि बोर्ड ने 21 मई 2025 के कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है। इसी के चलते जस्टिस कौसिक चंदा ने कॉण्टेम्प्ट ऑफ कोर्ट (अवमानना) का केस शुरू किया। अब कोर्ट ने कहा है कि जब तक इस पर डिवीजन बेंच कोई फैसला नहीं देती, तब तक रिजल्ट और काउंसलिंग प्रोसेस को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।
ये भी पढ़ें- NEET PG 2025 रिजल्ट कब आएगा, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट
WBJEE 2025 की परीक्षा 27 अप्रैल को दो शिफ्ट्स में कराई गई थी। पहली सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक। इसके बाद प्रोविजनल आंसर की जारी की गई और कैंडिडेट्स से ऑब्जेक्शन मंगाए गए थे, जिसका प्रोसेस भी पूरा हो चुका है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर नजर बनाए रखें। रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट यहीं जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- RRB NTPC 2025 परीक्षा आज से शुरू: सेंटर पर साथ ले जाएं ये 3 डॉक्यूमेंट, जानिए क्या लेकर जाना है मना