RRB NTPC 2025 Exam Day Guidelines: आरआरबी एनटीपीसी की CBT-1 परीक्षा 7 अगस्त से शुरू हो गई है। कैंडिडेट जान लें एग्जाम डे इंपोर्टेंट गाइडलाइन, ड्रेस कोड, डॉक्यूमेंट्स, जो साथ ले जाना जरूरी है। यह भी जानिए कि परीक्षा में किन चीजों को ले जाना मना है। 

RRB NTPC Exam 2025 Important Instructions: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की NTPC परीक्षा (CBT-1) आज यानी 7 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है। यह परीक्षा करीब 1 महीने तक यानी 9 सितंबर तक चलने वाली है। NTPC भर्ती 2025 के लिए करीब 1 करोड़ युवाओं ने आवेदन लिया है, जिसमें ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट दोनों तरह के कैंडिडेट्स शामिल हैं। इस बार NTPC के अंडरग्रेजुएट पदों के लिए कुल 3445 सीटों पर भर्ती हो रही है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले ही जारी कर दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप RRB की रीजनल वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकते हैं। आगे जानिए RRB NTPC 2025 एग्जाम डे इंपोर्टेंट गाइडलाइन्स, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और ड्रेस कोड।

RRB NTPC UG Admit Card 2025 Download Link

RRB NTPC 2025 Exam Day Guidelines: परीक्षा वाले दिन इन बातों का रखें ध्यान

  • परीक्षा सेंटर पर समय से पहुंचें।
  • अपने एडमिट कार्ड या सेंटर सिटी स्लिप पर दी गई शिफ्ट टाइमिंग अच्छे से चेक करें।
  • कोशिश करें कि कम से कम 30 से 60 मिनट पहले सेंटर पर पहुंच जाएं ताकि चेकिंग और एंट्री में कोई दिक्कत न हो।
  • परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे, उसके बाद किसी को एंट्री नहीं मिलेगी।

RRB NTPC परीक्षा केंद्र पर कौन-कौन से डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाना जरूरी है?

  • रंगीन प्रिंट में एडमिट कार्ड
  • सरकारी फोटो पहचान पत्र (ID Proof): जैसे आधार कार्ड, वोटर ID, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट (ऑरिजनल के साथ एक फोटोकॉपी)
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो।
  • यदि PwBD (विकलांगता प्रमाण पत्र) है, तो वो भी साथ रखें।

RRB NTPC परीक्षा हॉल में क्या-क्या चीजें नहीं ले जा सकते?

परीक्षा हॉल में ये चीजें ले जाना मना है-

  • मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर
  • बैग, टिफिन, बॉटल, किताबें, नोट्स, रजिस्टर या कोई भी कागज
  • किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक या लिखी हुई चीज

ड्रेस कोड गाइडलाइन

  • साधारण और हल्के कपड़े पहनें, जिसमें चेकिंग में दिक्कत न हो।
  • भारी कपड़े, जैकेट, हुड, जिप, बेल्ट, बड़े बटन, या मोटी सिलाई वाले कपड़ों से बचें।
  • जूलरी, घड़ी, रिंग, ब्रेसलेट आदि पहनना मना है।
  • चप्पल या सैंडल पहनना बेहतर है। भारी जूते या स्पोर्ट्स शूज से बचें।
  • अगर किसी धार्मिक कारण से हैडगियर (टोपी, स्कार्फ, पगड़ी आदि) पहनना चाहते हैं, तो यह तभी मान्य होगा जब एडमिट कार्ड में इसकी इजाजत हो।

CBT-1 परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा?

CBT-1 सभी कैंडिडेट्स के लिए जरूरी है, चाहे आपने कोई भी पद चुना हो। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और कुल 90 मिनट की होगी। इसमें कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें- 40 प्रश्न जनरल अवेयरनेस (सामान्य ज्ञान), 30 प्रश्न मैथ्स (गणित), 30 प्रश्न रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस के होंगे। कैंडिडेट इस बात कर ध्यान रखें कि हर गलत जवाब पर 1/3 नंबर काटे जाएंगे, यानी निगेटिव मार्किंग है।

ये भी पढ़ें- SBI Clerk Bharti 2025: एसबीआई क्लर्क की 6589 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, जानिए फीस और योग्यता

RRB NTPC Selection Process: चयन कैसे होगा?

RRB NTPC भर्ती की चयन प्रक्रिया कुल 4 चरणों में होती है, जिसमें- CBT-1 (Computer Based Test 1) सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। CBT-2 या स्किल टेस्ट- टाइपिंग टेस्ट के रूप में, इसमें CBT-1 में सफल कैंडिडेट शामिल होते हैं। तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है और अंतिम यानी चौथे चरण में कैंडिडेट को मेडिकल टेस्ट देना होता है।

ये भी पढ़ें- SSC Junior Engineer Recruitment 2025: किन विभागों में निकली सबसे ज्यादा भर्तियां? कौन कर सकता है आवेदन