
UPSC Vacancy for Working Professionals: अगर आप किसी प्रोफेशनल संस्था या इंडस्ट्री से जुड़े हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग अब सिर्फ IAS-IPS जैसे युवाओं के एग्जाम ही नहीं, बल्कि अनुभवी प्रोफेशनल्स के लिए भी भर्ती के दरवाजे खोल रहा है। अब UPSC सीधे मिड-लेवल पदों पर भर्ती के लिए कंपनियों, संस्थाओं और यूनिवर्सिटीज को अलर्ट भेजेगा ताकि इन अवसरों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा योग्य उम्मीदवारों तक पहुंचे।
UPSC चेयरमैन अजय कुमार ने अपने LinkedIn पोस्ट में बताया कि आयोग हर साल कई ऐसे पदों के लिए भर्तियां निकालता है, जिनमें अनुभव जरूरी होता है। लेकिन जानकारी की कमी के कारण इन वैकेंसीज पर या तो कम आवेदन आते हैं या फिर योग्य लोग मौके से चूक जाते हैं। इस समस्या को हल करने के लिए UPSC ने देशभर की कंपनियों, प्रोफेशनल संस्थाओं और यूनिवर्सिटीज को जोड़ने की मुहिम शुरू की है।
अब UPSC की रणनीति साफ है, जिन लोगों तक नौकरी की जानकारी नहीं पहुंचती, अब उनके संस्थानों तक सीधे अलर्ट भेजे जाएंगे। इसके लिए आयोग ने कंपनियों, यूनिवर्सिटीज, इंडस्ट्री एसोसिएशन और प्रोफेशनल बॉडीज से अपील की है कि वे खुद को रजिस्टर कर लें ताकि उनके कर्मचारी या सदस्य इन भर्तियों का लाभ ले सकें।
प्रोफेशनल संस्थाएं
नेशनल मेडिकल कमीशन
ICAI (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स)
ICSI (कंपनी सेक्रेटरीज)
बार काउंसिल ऑफ इंडिया
फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA)
INSA, INAE जैसी वैज्ञानिक संस्थाएं
इंडस्ट्री एसोसिएशन
NASSCOM
CII
FICCI
ASSOCHAM
PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स
इंडियन सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन
शिक्षा संस्थान
IITs, IIMs, NITs
IIITs, IISc, ISI
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज
प्रमुख पब्लिक और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज
कॉर्पोरेट और NGO सेक्टर
पब्लिक सेक्टर कंपनियां
बड़ी प्राइवेट कंपनियां
HR डिवीजन जो गवर्नमेंट सेक्टर में सेकंडमेंट या ट्रांजिशन में रुचि रखते हों
अगर कोई संस्था या संगठन UPSC से वैकेंसी अपडेट पाना चाहता है तो वह ra-upsc@gov.in पर ईमेल भेजकर रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
जो उम्मीदवार किसी संस्था से जुड़े नहीं हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट और लिंक्डइन से वैकेंसी की जानकारी ले सकते हैं:
Website: www.upsc.gov.in
LinkedIn: UPSC Official Handle
इन पदों के लिए 5 से 20 साल तक का अनुभव जरूरी होता है। आमतौर पर ये पद केंद्र सरकार के मंत्रालयों, आयोगों और नीतिगत संस्थानों में होते हैं। जैसे-
ये भी पढ़ें- IAS रिया डाबी के पति IPS मनीष कुमार को जानिए, UPSC रैंक, लाइफ फैक्ट्स
UPSC ने साल 2025-26 की संभावित भर्तियों की डिटेल भी शेयर की है, जिसके अनुसार 1130 वैकेंसी हैं-
| कैटेगरी | पोस्ट वैकेंसी | एक्सपीरिएंस |
| मेडिकल | 464 | 1 से 5 साल |
| साइंटिफिक, इंजीनियरिंग, टेक्निकल- | 496 | 1 से 10 साल |
| मैनेजमेंट, रिसर्च, फाइनेंस | 82 | 1 से 3 साल |
| टीचिंग | 20 | 1 से 12 साल |
| लीगल | 68 | 1 से 13 साल |
इनमें भर्तियां संबंधित मंत्रालय, डिपार्टमेंट या सरकारी संस्थानों में की जाएंगी।
ये भी पढ़ें- भारत में IAS-IPS के जैसा पाकिस्तान में कौन सी पोस्ट, सैलरी और पावर में कौन आगे?
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi